MANOJ SHARMA MO-8109307435
भोपाल :- विश्वप्रसिद्ध आट्टुकाल पांगाला भोपाल अयोध्या नगर बाईपास पर राम जानकी सिद्ध हनुमान मंदिर में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया
कार्यक्रम के संयोजक इंजीनियर अनिल नायर ने बताया इसमें सैकड़ों श्रृद्धालुओं ने भाग लिया है । पोंगला देवी प्रीती और देश और उसके लोगों की भलाई के लिये सभी प्रकार की समृद्धि के लिये एक महत्वपूर्ण पेशकश है । यह माना जाता है कि महिषाशुर की हत्या के बाद भक्तों द्वारा देवी को प्रसाद चढ़ाया जाता है । इस पूजा में ज्यादातर महिलाएं शामिल होती हैं । कार्यक्रम अखिल भारता अयप्पा सेवा संघ नारी शक्ति और पांचजन्यम द्वारा आयोजन किया गया।इस अवसर पर पांचजन्प्यम वेलफेयर चेयरमेन डाॅ. एन.जी.मेनन, अयप्पा सेवा संगम अध्यक्ष एम.एन.. पिल्लई, कृष्णदासन, टी.जी.अनिल कुमार, के.टी. कन्नन, सी.अशोकन, शम्मी हरीश, श्यामला सोमन, अनिता पिल्लई, लीला विक्रमन और समाज की अनेक लोग उपस्थित रहे ।
0 Comments:
Post a Comment