AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- थाना कोतवाली भोपाल मे राजस्थान से आये वाहन चोर गेंग रंगे हाथो पकडाया.....
मारुती ईको कार , महिंद्रा पिकअप, स्विफ्ट डिजायर कार करीबन 17 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया गया।आरोपी उवेद अहमद,अब्दुल गनी एंव जुबेर खााँन के विरूद्द कई आपराहिक है प्रकरण दर्ज। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली भोपाल मे राजस्थान से चार पहिया वाहन चोरी करने वाले वाहन चोर गिरोह को रंगे हाथोपकड़कर करीब 17 लाख रुपये कीमती मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।घटना का विवरण-* दिनांक 03/03/21 को जरिये मुखविर सूचना मिली थी की चौकी इमामवाडा क्षेत्र मे एक विना नंबर की संदिग्ध मारूती ईको कार मे 04 व्यक्ति बैठे हुए है जो चार पहिया वाहन चोरी की नियत से घूम रहे है । सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर निर्देश प्राप्त किये गये एवं चौकी इमामवाडा क्षेत्र मे मुखविर द्वारा एक संदिग्ध कार की ओर इशारा करने पर उसमे बैठे लोगो से पूछताछ की गई और वाहन के प्रपत्र माँगे गये तो उक्त वाहन के प्रपत्र प्रस्तुत करने मे असमर्थ रहे। वाहन मे बैठे लोगो से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम अब्दुल गनी पिता आल्ला नूर उम्र- 38 साल निवासी लाटा हाउस रामरहीम काँलोनी मस्जिद के पास वार्ड क्र-33 गंगापुर, सवाई माधोपुर ,राजस्थान का होना बताया एवं शेष 03 क्रमशः ताहिर अली पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 53 साल निवासी म.न.279 गली न-08 ललित किराना स्टोर की गली संजय नगर वार्ड न-19 शमशान रोड थाना भीमगंज मण्डी जिला कोटा ,राजस्थान , जुबेर खाँन पिता दाउद खाँन उम्र 23 साल निवासी म.न 59 वार्ड 14 आष्टा रोड पोलाय कलाँ
थाना शुजालपुर जिला शाजापुर म.प्र. एवं उवेद अहमद पिता निसार अहमद उम्र-35 साल निवासी म.न.-13 गली न-01 राजाजी का कुआँ सैफिया कालेज रोड कोतवाली भोपाल के होना बताये ।
ईको कार को उनके द्वारा गंगापुर जिला सवाईमाधोपुर राजस्थान के न्यायालय के पास से करीबन 01 माह पूर्व चोरी करना बताये एवं उनके द्वारा करीबन 01 हफ्ते पूर्व महिन्द्रा पिकअप चार पहिया वाहन गंगापुर जिला सवाईमाधोपुर राजस्थान के वायपास से चोरी करना बताये ।
ताहिर अली की वाहन क्रमांक RJ20 CC 1169 स्विफ्ट डिजायर कार से क्षेत्र एवं वाहन की रेकी करने के पश्चात अब्दुल गनी वाहन को चोरी करता था तथा उबेद अहमद एवं जुबेर खान उक्त गाडी को ठिकाने लगाने एवं खुर्द बुर्द करने एवं बेचने मे सहायता करते है। राजस्थान से चुरायी हुयी गाडियाँ मध्य प्रदेश के शाजापुर एवं भोपाल मे कार बेचने के लिये ग्राहक ढूडते है एवं मौका मिलने पर मध्य प्रदेश से वाहन चुराकर राजस्थान बेचने के लिये ले जाने वाले थे ।
इस प्रकार स्विफ्ट डिजायर का चालक ताहिर अली वाहन चोरी मे इन अपराधियो को आवा गमन के लिये वाहन सुविधा देता था । जिसके एवज मे उसे मोटी रकम मिलती थी । उबेद अहमद थाना कोतवाली क्षेत्र का कुख्यात वाहन चोर है जिसका राजस्थान सवाई माधोपुर के न्यायालय मे प्रकरण विचाराधीन होने से अब्दुल गनी के संपर्क मे आया था और परिचय हुआ था । अब्दुल गनी एवं जुबेर खान के विरुद्ध भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं ।
उक्त चोरी आरोपियो से चोरी के वाहन अवैध अधिपत्य मे बिना प्रपत्र के रखे पाये जाने पर धारा-41(1-4) जाफो,379 भादवि गिरफ्तार किया गया है प्रकरण पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया है, जिला सवाई माधोपुर राजस्थान पुलिस से सम्पर्क वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम आरोपीगण-*
01. अब्दुल गनी पिता आल्ला नूर उम्र- 38 साल निवासी लाटा हाउस रामरहीम काँलोनी मस्जिद के पास वार्ड क्र-33 गंगापुर, सवाई माधोपुर ,राजस्थान
02. ताहिर अली पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 53 साल निवासी म.न.279 गली न-08 ललित किराना स्टोर की गली संजय नगर वार्ड न-19 शमशान रोड थाना भीमगंज मण्डी जिला कोटा ,राजस्थान।
03. जुबेर खाँन पिता दाउद खाँन उम्र 23 साल निवासी म.न 59 वार्ड 14 आष्टा रोड पोलाय कलाँ थाना शुजालपुर जिला शाजापुर म.प्र.
04. उवेद अहमद पिता निसार अहमद उम्र-35 साल निवासी म.न.-13 गली न-01 राजाजी का कुआँ सैफिया कालेज रोड कोतवाली भोपाल जिनमे से आरोपी उवेद अहमद पिता निसार अहमद उम्र 35 वर्ष निवासी मन 13 राजाजी का कुआं बेलदारपुरा भोपाल
*सराहनीय भूमिका-* निरीक्षक अजय मिश्रा,उनि राजेन्द्र सिह ठाकुर,सउनि जितेन्द्र केवट,प्रआर.2339 शिवकुमार तिवारी,आर.-790 राहुल गुरू,आर.-665 शरद यादव के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया ।
आरोपी उवेद अहमद का आपराधिक रिकार्ड
क्रं. अप.क्र. धारा थाना
1 301/10 379,34 भा0द0वि0 कोतवाली
2 164/11 498ए,306,34 भा0द0वि0 कोतवाली
3 117/12 294,341,323,364ए,506,34 भा0द0वि0 कोतवाली
4 181/12 452,294,323,506,324,506,34 भा0द0वि0 कोतवाली
5 04/16 392,349,411,413 भा0द0वि0 कोतवाली
6 69/19 294,323,427,506 भा0द0वि0 कोतवाली
7 01/21 41(1-4) जापौ./379 भादवि. कोतवाली
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
क्रं. अप.क्र. धारा थाना
1 01/10 41(1-4) दप्रसं 379 भादवि निशातपुरा
2 09/13 जिला बदर कोतवाली
3 07/13 110 दप्रसं कोतवाली
4 279/18 107/116(3) दप्रसं कोतवाली
5 17/19 110 दप्रसं कोतवाली
6 02/19 122 दप्रसं कोतवाली
7 27/20 110 दप्रसं कोतवाली
0 Comments:
Post a Comment