728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- कोरोना को खत्म करने हम सबको मिलकर जिम्मेदारी से लड़नी होगी लड़ाई : केसवानी

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :-  कोरोना को खत्म करने हम सबको मिलकर जिम्मेदारी से लड़नी होगी लड़ाई : केसवानी


भोपाल। कोरोना को खत्म करने के लिए हम सबको मिलकर लड़ाई लड़नी होगी। ये लड़ाई हमें हथियारों से नहीं बल्कि मास्क, सेनेटाइजर, साबुन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपायों के साथ लड़नी है। ये बातें भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने सिंधी युवा संगठन के होलिका दहन कार्यक्रम में कहीं। इस दौरान केसवानी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि ये युद्ध किसी सरहद पर नहीं बल्कि हर गली मौहल्ले में है। दुश्मन हम सब लोगों के आसपास ही है। इसको मारने के उपाय बहुत सरल हैं। हम सबको केवल साफ सफाई और सोशल डिस्टेंस का पालन करना है। मास्क लगाना है। इस दौरान सिंधी युवा संगठन के प्रमुख दीपक खेमानी सहित सिंधी समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। साथ ही कलेक्टर द्वारा जारी की गई कोविड गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन किया गया था।पल्लव कर भगवान झूलेलाल से की कोरोना खत्म करने की प्रार्थना :

इस दौरान सिंधी समाज की महिलाओं ने विशेष रूप से पल्लव कर भगवान झूलेलाल से अरदास की कि कोराेना महामारी का जल्दी ही खात्मा हो। ताकि पूरे देश और हमारे मप्र में खुशहाली हो। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान के मेरा मास्क अभियान को भी सफल बनाने का संकल्प लिया गया।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- कोरोना को खत्म करने हम सबको मिलकर जिम्मेदारी से लड़नी होगी लड़ाई : केसवानी Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com