728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयासों से कोलार को विद्युत के क्षेत्र में मिली बड़ी सौगात.....

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

 भोपाल :- विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयासों से कोलार को विद्युत के क्षेत्र में मिली बड़ी सौगात.....


कोलार को बनाया गया प्रथक विद्युत संभाग बिजली से जुड़ी समस्या के लिए चांदबड़ नही जाना होगा, कोलार में बनेगा नया डिवीज़न कार्यालय रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर का किया आभार व्यक्त ।कोलार को नया डिवीज़न बना दिया गया जिसके आदेश गुरुवार को जारी कर दिए गए ।


कोलार में नागरिको को विधुत से जुड़ी परेशानियों को देखते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार को पृथक डिवीज़न बनाने के प्रयास किये जिसके फलस्वरूप कोलार वासियो को यह बड़ी सौगात मिली है । श्री शर्मा ने बताया कि लगभग तीन लाख की आबादी वाले कोलार को पृथक डिवीज़न बनाया गया इसके अंतर्गत बैरागढ़ चीचली, दानिश कुंज, कोलार एच टी डिवीज़न और मिसरोद सब डिवीज़न शामिल होंगे । शर्मा ने कहा कि छोटे सब डिवीज़न से नागरिको की विद्युत समस्याओं का त्वरित हल होगा साथ ही निर्वाद विद्युत वितरण में सुगमता होगी । शर्मा ने बताया कि हुज़ूर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र से अलग किये जाने से कोलार के नागरिको को सुविधा तो होगी साथ ही पूर्व के ओ एंड एम भोपाल डिवीज़न से कम हुए क्षेत्र से इस पुराने डिवीज़न से दवाब कम होगा । साधन-संसाधन बढ़ेंगे, डिवीज़न ऑफिस होगा पहुँच में विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि कोलार में नये डिवीज़न से अधिकारियों कर्मचारियों के साथ साथ उपभोक्ताओं तक की समस्याओं के निराकरण के लिए बेहतर साधन-संसाधन बढ़ जाएंगे साथ ही डिवीज़न कार्यालय जो पहले चांदबड़ हुआ करता था अब कोलार होगा । ज्ञात हो कि डिवीज़न कार्यालय से जुड़े अनेक मामलों के लिए  के लिए कोलार के नागरिको को चांदबड़ जाना पड़ता । रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर का किया आभार व्यक्त ।कोलार को नया डिवीज़न बनाया जाने के लिए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार वासियो एवं हुज़ूर विधानसभा के नागरिको की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं विद्युत मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयासों से कोलार को विद्युत के क्षेत्र में मिली बड़ी सौगात..... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com