MANOJ SHARMA MO-8109307435
भोपाल :- जीवन साथी डॉट कॉम पर दोस्ती कर लाखो रूपये की ठगी करने वाले नाईजीररयन बंटी, बबली को भोपाल पुलिस की सायबर टीम ने किया गिरफ्तार।
भोपाल - दिनांक 04 मार्च 2021 - अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल ए. साई मनोहर एवं उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इरशाद वली द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) साई कृष्ण थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-01) अंकित जायसवाल, उप पुलिस अधीक्षक सायबर नीतू सिंह के मार्गदर्शन में सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा, जीवन साथी डॉट कॉम पर दोस्ती कर 1,26,700/- रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है।
घटनाक्रम :-* आवेदिका द्वारा शिकायत की गई कि जीवन साथी डॉट कॉम पर आवेदिका ने अपनी प्रोफाईल बनाई,
जिसके माध्यम से नवम्बर 2020 में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आवेदिका से विदेशी नम्बर से व्हाट्सएप चैटिंग व व्हॉटसप
कॉल के माध्यम से दोस्ती कर स्वय को विदेश में रहने का बोलकर तथा स्वयां का लगेज इंडिया भेजने के नाम पर किसी अज्ञात महिला द्वारा स्वयं को जनता कोरियर सर्विस दिल्ली से बोलने का बताकर लगेज का कस्टडी चार्ज एवं पेन्लटी चार्ज के नाम पर कुल 1,26,700/-रूपये की धोखाधडी की गई, प्राप्त आवेदन की जांच में तकनीकी एनॉलयसिस के आधार पर प्राप्त जानकारी के अनसुार फरयादिया के रुपये दो खातों में जाना पाया गया। बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक के खातों के उपयोगकर्ता एवं मोबाईल नम्बर के उपयोगकर्ता के विरुद्ध अपराध क्र. 32/2021 धारा 419, 420 भादवि का पांजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*तरीका वारदात :-* आरोपी द्वारा जीवन साथी डॉट कॉम, डायवगसी डॉट कॉम एवं अन्य मेट्रोमोनियल साईड पर
प्रोफाईल बनाकर उनसे दोस्ति कर विदेश से गिफ्ट/लगेज भेजने का बताकर फरियादिया से कस्टडी चार्ज एवं पेनॉल्टी
चार्ज के नाम पर रूपये अपने अपने खातों में डलवाये थे। आरोपीगण एटीएम से रूपय निकाल लेते थे। अन्य राज्यो
में भी इनके द्वारा इस प्रकार की घटना कारित की गई है।
*पुलिस कार्यवाही:-* सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात तकनीकी एनॉलयसिस के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी थरमावी के विभिन्न फ्रॉड खातों में कुल 4,66,591/- रूपये ब्लॉक करवाये गये एवां कुल 02 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया हैं।
*जप्त मशरूका-*
आरोपीयों से प्रकरण में प्रयुक्त 16
मोबाईल फोन, 13 एटीएम कार्ड, 11 बैंक पास बुक, 09 बैंक चेक बुक, 92 सिम, 04 पेनड्राईव, 01 राईटर को जप्त किया गया है।
*पुलिस टीम :-* उनि देवेंद्र साहू, प्रआर. चिन्नाराव, आर जितेंद्र मेहरा, आर. यतीन चौरे, आर. नितेश सिंह, आर. अजित राव, आर. लवकुश, म.आर. आरती।
*गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-*
क्र. नाम आरोपी दनवास स्थल जादहरा व्यवसाय
1. अलीका इशोमा स्टीवन (नाईजीरियन) हाल पता- नई दिल्ली, व्यवसाय- ब्यटूी पार्लर संचालक।
2. थरमावी (मिजोरम) हाल पता- नई दिल्ली, कपडा व्यवसाय।
0 Comments:
Post a Comment