AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अवैध शराब तस्कर के खिलाफ थाना खजूरी सडक की बडी सफलता 60 लीटर देशी शराब व 01 आरोपी गिरफतार...
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा एक टीम गठित की गई। टीम के द्वारा अवैध शराब तस्कर कर रहे आरोपी लखन माली पिता हेमराज माली उम्र 25 साल निवासी सुंदरसी थाना सुंदरसी जिला शाजापुर हाल श्यामलाल का मकान ग्राम मुंगालिया छाप के पास से एक मोटर हीरो होण्डा मोटर सायकल एंव 300 देशी शराब के क्वार्टर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 99/21 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर महत्वपूर्ण सफलता मिली।
घटना का विवरण-* थाना खजूरी सडक जिला भोपाल में दिनांक 02.03.21 को अपराध क्रमांक 99/21 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।मामला इस प्रकार है कि दिनांक 02.03.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति हीरो होण्डा मोटर सायकल मे एक सफेद प्लास्टिक की थैली बंधी हुई है कि सूचना की तष्दीक पर हमराह स्टाप के रवाना होकर मुखबिर की सूचना स्थान मालीखेडी जोड ग्राम मुगालिया छाप पहुचकर मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का आदमी दिखा जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा तथा उक्त व्यकित की गाडी में बंधी बोरी की तलाशी ली गई जिसे देशी शराब के क्वार्टर मिले उक्त व्यकित से शराब के संबंध में वैध कागजात मांगने पर नही होना बताया उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम लखन माली पिता हेमराज माली उम्र 25 साल निवासी सुंदरसी थाना सुंदरसी जिला शाजापुर हाल श्यामलाल का मकान ग्राम मुंगालिया छाप को गिरफतार किया गया एवं आरोपी के पास से कुल 300 क्वार्टर देशी मदिरा होना पाई गई जिसमे प्रत्येक क्वार्टर पर 200 एमएल होना लेख है जो कुल 60 लीटर होना पाई कुल कीमती 24,000/- रुपये की है व 01 अन्य आरोपी मोनू मालवीय फरार है।दौराने विवेचना पंचानो के समक्ष एक हीरो होडा मोटर सायकल क्रमांक डच्.42एडड.5417 जिसका चेचिस नम्बर डठस्भ्।7158भ्4श्र01035 तथा इंजन नम्बर भ्।11म्डभ्4श्र01013 को जप्त किया व आरोपी लखन माली को गिरफ्तार किया गया व अवैध शराब को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी थाना खजूरी सड़क भोपाल एसएचओ संध्या मिश्रा, उनि इंदर सिंह मुझालदा, सउनि राजेष मांझी,सउनि लालजी मिश्रा, सउनि सज्जन सिंह, आर 907 भूपेन्द्र, आर 3390 सतीष, आर 509 विवेक, आर 1565 लखनदास, आर 3519 वीरेन्द्र, आर 37 नरेन्द्र सिंह राजपूत, आर 3373 वरूण त्रिपाठी।
0 Comments:
Post a Comment