MANOJ SHARMA MO-8109307435
भोपाल :- निकाय चुनाव से पहले मतदाता सूची का पुनः पुनरीक्षण कराया जाए पक्ष विपक्ष एक - रामेश्वर शर्मा
विधायक रामेश्वर शर्मा ने सदन में उठाया मामला, बोले मृतकों के नाम पर युवाओं के नाम मतदाता सूची से नदारद सोमवार को विधानसभा में शून्य काल के दौरान भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा, काँग्रेस विधायक पी सी शर्मा ने मतदाता सूची में त्रुटियों एवं पुनः मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराने का मुद्दा सदन में उठाया . विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की मतदाता लोकतंत्र का आधार स्तम्भ है वर्तमान वोटर लिस्ट में अनेक ख़ामियाँ है जिसे दूर किए बिना निष्पक्ष निर्वाचन असम्भव है . शर्मा ने कहा की 2019 लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची को आधार मानकर पुनरीक्षण कराया जाए. वर्तमान मतदाता सूची में एक ही परिवार के नाम अलग अलग बूथों में जोड़ दिए गए है . 10 साल पहले मृत व्यक्तियों के नाम सूची में है परंतु 18-19 साल के युवाओं को सूची में शामिल नही किया गया है. विधायक पी सी शर्मा ने भी 2019 लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची को आधार मानकर मतदाता सूची का पुनः पुनरीक्षण कराए जाने की बात कही । मंत्री उच्च शिक्षा विभाग मोहन यादव सहित पक्ष विपक्ष ने इस विषय पर अपनी सहमती विधानसभा अध्यक्ष को प्रदान की .
0 Comments:
Post a Comment