AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- 3 मार्च को मुख्यमंत्री के संत नगर आगमन की तैयारियां जोरों पर, विधायक रामेश्वर ने प्रशासन के साथ किया स्थल निरीक्षण
3 मार्च को हेमू कालानी स्टेडियम संत हिरदाराम नगर में नव निर्मित श्रीमंत विजयराजे सिंधिया स्पोर्टस काम्प्लेक्स का लोकार्पण करने आ रहे मध्यप्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान एवं खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के आगमन की तैयारियां जोरो पर है । आयोजन की भव्यता एवं गरिमामय बनाने के लिए विधायक हुज़ूर रामेश्वर शर्मा ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक पवन जैन, डीआईजी भोपाल इरशाद वलि, अपर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक विजय खत्री, एसडीएम मनोज उपाध्याय सहित अन्य अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल का अवलोकन किया पार्किंग, पेय जल, शौचालय, थर्मल स्क्रीनिंग आदि के दिए निर्देश खेल एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्टेडियम का अवलोकन करने पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने पार्किंग, पेय जल, शौचालय, कोविड 19 के चलते आने वाले सभी अतिथियों की थर्मल स्क्रीनिंग आदि की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए । शर्मा ने कहा कि पेय जल एवं शौचालय की व्यवस्था स्टेडियम के चारो तरफ की जाए साथ ही पानी की बोटल प्रत्येक कुर्सी पर ही उपलब्ध करायी जाए ।
0 Comments:
Post a Comment