AJAY CHOUKSEY M 9893323269
दिल्ली :- बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान का निधन......
खंडवा के सांसद नंदकुमार सिंह का निधन दिल्ली के मेदांता अस्पताल में हुआ निधन। पिछले लगभग 1 महीने से दिल्ली में भर्ती थे 11 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भोपाल के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था । ज्यादा सीरियस होने की वजह से उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था । उनका अंतिम संस्कार पैतृक नगर शाहपुर जिला बुरहानपुर में होगा।
अरविंद भदोरिया का बयान
बहुत दुःख का विषय है मध्यप्रदेश के लाड़ले नेता नंदकुमार सिंह चौहान अब हमारे बीच नहीं रहे....नंद कुमार सिंह चौहान 6 बार सांसद और 3 बार विधायक रहे हैं वह हमारे बीच से चले गए....मुख्यमंत्री जी ने भी केबिनेट के बैठक में दुःख व्यक्त किया और सदन में भी किया जाएगा नंद कुमार चौहान के पार्थिव शरीर को दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी कार्यालय लाया जाएगा जहाँ प्रदेश भर के कार्यरता मौजूद रहेंगे हम कल की विधान सभा स्थगित करने के लिए महोदय जी से निवेदन करेंगे अभी हमारे मध्यप्रदेश में उपार्जन के लिए कुछ किसान छूट गए हैं मुख्यमंत्री और बिसाहूलाल से 3 दिन का समय बढ़ाने की माँग की है नंदकुमार सिंह चौहान की पार्थिव देह आज दोपहर 2:00 बजे स्टेट हैंगर भोपाल पहुंचेगी यहां से BJP कार्यालय अंतिम दर्शनार्थ लाया जाएगा।तत्पश्चात बुरहानपुर के लिए रवाना होगी
0 Comments:
Post a Comment