728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- विवादित रास्ते को लेकर करीब आधा दर्जन दबंगो ने किया गरीब किसान पर धारदार हथियारों से हमला।

सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233

बैरसिया :- विवादित रास्ते को लेकर करीब आधा दर्जन दबंगो ने किया गरीब किसान पर धारदार हथियारों से हमला।


करीब आधा दर्जन दबंगो ने किया धारदार हथियार से हमला 5 लोग गभीर घायल।बैरसिया।। राजधानी भोपाल की बैरसिया के नायसमद गाँव पर खेत पर काम कर रहे किसानों पर धारदार हथियारों से दबंगो ने हमला कर दिया है जिससे गंभीर रूप से घायल हुए किसानों को एम्बुलेंस की मदद से बेरसिया अस्पताल भेज दिया गया है हमले में एक किसान का पेर फेक्चर और एक के सर में गंभीर चोट से बेहोसी की हालत में है अन्य किसानों को गंभीर चोटें आई है जिनका इलाज जारी है पीड़ित किसान श्यामलाल कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि गाँव के ही दबंगो ने रास्ते के विवाद के चलते और पूर्व में की गई शिकायतों से परेसान होकर उनके परिवार पर हमला किया है आपको बता दे कि ये किसान वही है जिन्होंने अपने खेत पर रास्ता नही होने से प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मिनी हेलीकाप्टर की मांग की थी जिनका अनोखा पत्र शोसल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और मीडिया में खबर आने के बात प्रशासन भी हरकत में आया और मौके पर पहुँचकर प्रशासन ने किसान का विवादित रास्ते को संज्ञान में लेते हुए निरीक्षण किया उसके बाद कुछ ही दिन में शिकायत से परेसान दबंगो ने किसान पर हमला कर दिया किसान गभीर रूप से घायल है जिनका इलाज जारी है पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- विवादित रास्ते को लेकर करीब आधा दर्जन दबंगो ने किया गरीब किसान पर धारदार हथियारों से हमला। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com