AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- विजय नगर ब्रह्माकुमारीज सेंटर में हुआ शिवध्वजारोहण....
विगत दिवस विजय नगर कॉलोनी, लालघाटी के ब्रह्माकुमारीज मेडिटेशन सेंटर में शिवरात्रि के पावन पर्व की बेला पर शिवध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया इसमें ब्रह्माकुमारीज की बड़ी दीदी, वीना दीदी सहित कई भैय्या दीदी भी उपस्तिथ हुए। शिवध्वजारोहण के बाद वार्ड 6 के आनंद सबधाणी ने कहा कि मैं वैसे तो टीचर हूँ लेकिन जब भी मैं ब्रह्माकुमारीज के कार्यक्रम में आता हूँ तो एक स्टूडेंट बन जाता हूँ,
क्योंकि हर बार यहाँ से कुछ नया सीखने को मिलता है। मनोज वर्मा द्वारा कहा गया कि हमें हमेशा परमार्थ के कार्य पर ही चलना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में वीना दीदी के साथ सभी ने शांति सद्भावना एवं परमार्थ पर चलने की शपथ ली।
भवदीय
मनोज वर्मा
भारतीय जनता पार्टी
0 Comments:
Post a Comment