सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- गरीब बस्ती में फल वितरण कर समाजसेवी एवं सरपंच बलबीर दांगी के शुभचिंतको ने मनाया जन्मदिन।
बैरसिया।। नगर के जाने माने समाजसेवी एवं ग्राम पंचायत बरोडी के सरपंच बलबीर सिंह दांगी का जन्मदिवस उनके शुभचिंतकों और साथियों द्वारा शनिवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया आपको बता दे कि बलवीर दांगी बैरसिया के काफी प्रसिद्ध समाजसेवी हैं और उनके शोशल मीडिया पर काफी फेन्स फॉलोइंग है यही वजह है कि रात 12 बजे से ही बलवीर को सोशल मीडिया और फोन पर बधाइयां मिलना शुरू हो गई थी वही दिन भर उनके कार्यालय पर जन्मदिन की बधाई देने वाले लोगो का तांता लगा रहा इस दौरान मदन सिंह विनय मेहर चेतन मेहर सुनील सहित कई लोग अपने साथ पुष्प मालाएं और केक लेकर आए जिसे बलवीर दांगी ने अपने शुभचिंतको के साथ केक काट कर जन्मदिन मनाया वही बलवीर दांगी के शुभभचिंतको ने गरीब बस्ती पहुँच बलवीर के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें फल वितरण किए वही दांगी ने भी सभी शुभचिंतको को धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया है।
0 Comments:
Post a Comment