MANOJ SHARMA MO-8109307435
भोपाल :- धाकड़ इन्टरनेशनल मार्सल आर्ट ऐकेडमी के तत्वावधान में हबीबगंज थाने में मुंशीराम धाकड़ का किया गया - भव्य स्वागत
आज दिनांक 07.07.2021 को धाकड़ इन्टरनेशनल मार्सल आर्ट ऐकेडमी के तत्वावधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । नियुक्ति पुलिस में उच्च स्तर के रिक्त पदों पर प्रभार देने की नीति के तहत जिला पुलिस बल भोपाल में पदस्थ हैड कांस्टेबल मुंशीराम धाकड़ की वदी पर स्टार लगाकर उन्हें सहायक उप निरीक्षक पद का प्रभार दिया गया । जिनकी पदोन्नति काफी वर्षो से नहीं हुई थी । उक्त प्रभार मध्यप्रदेश के गृह मंत्री माननीय डाॅ. नरोत्तम मिश्र के द्वारा दिया गया । इसी कड़ी में गांधीनगर स्थित थाने में पदस्थ नीलेश संेगर, विश्वनाथ, सुशील मेडम, शांतिलाल जो कि गांधीनगर थाने में हैंड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ थे, उनकी वर्दी पर एक-एक स्टार लगाकर उन्हें सहायक उप निरीक्षक पद का प्रभार दिया गया है । और उनसे आशा की गई हैं वे उक्त पद का निर्वाहन बड़ी ईमानदारी, लगन से करेंगे । उक्त कार्यक्रम में धाकड़ इंटरनेशनल मार्सल आर्ट ऐकेडमी के अध्यक्ष पवन सिंह धाकड़, जीवन सिंह वंशकार, नन्नेलाल त्रिपाठी, नारायणसिंह अहिरवार, सोनू कुशवाह, हेमन्त अग्रवाल, मुकेश धाकड़, मौजूद थे ।
0 Comments:
Post a Comment