AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- महाशिवरात्रि के परम पुनीत अवसर पर संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ.......
संत हिरदाराम नगर स्थित बैरागढ़ कला रेलवे फाटक के पास, श्री चित्र विचित्र हनुमान मन्दिर में श्रीमद भागवत कथान ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ किया गया है । उक्त आयोजन रामकृपा मानस मण्डल एवं हेप्पी क्लब व समस्त बेरागढ कला के सहयोग से किया जा रहा है । भागवत कथा के प्रथम दिवस पर 1001 कलश कन्याओं एवं माताओं ने अपने सिर पर रखकर व पीले वस्त्र धारण कर कलश यात्रा निकाली गई । जिसमें सैकड़ों की संख्या में बैरागढ़ कला के निवासीगण शामिल हुये । कथावाचक आचार्य सतानंद महाराज (कृपा पात्र शिष्य मलूकपीठा श्रीश्वर स्वामी राजेन्द्रदास महाराज) के मुखार बिन्द से श्रीमद भागवत कथा आ आयोजन किया जा रहा है । कथा के प्रथम दिवस पर कथा के मुख्य यज्ञमान भक्तों ने महाराज जी के श्रीमुख से कथा का श्रवण किया, महाराज जी ने बताया कि जब तक भगवान की कृपा न हो तो तब तक भक्त कथा संभव नहीं है । महाराज ने कहा कि तीन प्रकार के कर्म होते हैं एक होता है कर्म, दूसरा होता है विकर्म, तीसरा होता है अकर्म, कर्म है तो जो तुम कर्म करोगे यह समझकर कि यह मैंने किया है, उस कर्म का फल तुमकों भोंगना पड़ेगा । कलश यात्रा में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, सूरज यादव, सईद खान, उमेश नागर, लवीन मनसुखानी, विकास मारन व क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे ।
0 Comments:
Post a Comment