AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- गांधीनगर के पास ग्राम बड़वाई के खेत में प्लेन हुआ क्रैश......
प्लेन में 3 लोग सवार थे गंभीर रूप से घायल......यह प्लेन ट्रेनिंग वाला प्लेन है क्योंकि पायलट को ट्रेन करता है.....तकनीकी खराबी के कारण या प्लेन क्रैश हुआ है...... मौके पर गांधीनगर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद है इसी दौरान विमान में पायलट अश्विनी शर्मा, समी और राज सवार थे। इनमें से समी और राज को हल्की चोट आई है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। अच्छी बात यह रही कि विमान में गिरने के बाद आग नहीं लगी, इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। विमान में क्या तकनीकी खराबी आई, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई हैउपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया।
0 Comments:
Post a Comment