मध्य प्रदेश :- कोरोना अपडेट संतनगर में वरिष्ठ शिक्षाविद सहित मिले 5 कोरोना पॉजिटिव ,9 दिन में 65....
प्रदेश के 20 जिलों में लगाया गया कर्फ्यू रात्रि 8:00 बजे से लेकर सुबह 8:00 बजे तक । दो दिवसीय लॉकडाउन भी रखा गया है फेस मास्क और दो गज की दूरी का हर हाल में पालन करें कलेक्टर ने सभी से फेस मास्क लगाने और दो गज की दूरी का पालन करने की अपील की है प्रदेश में बेकाबू होता जा रहा कोरोना का संक्रमण भोपाल में आज मिले 460 मध्यप्रदेश में आज 2142 कोरोना पॉजिटिव मिले इंदौर में 619, भोपाल 460जबलपुर 159, सागर 32ग्वालियर 67,खरगोन 39 रतलाम में 76,खंडवा 17, बैतूल 56, उज्जैन 85, छिंदवाड़ा में 36,विदिशा 58,दमोह में 25 मरीज मिले कोरोना से 10 लोगो की मौत भी हुई है प्रदेश में एक्टिव केसों की सँख्या 12995 हुई।
0 Comments:
Post a Comment