सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- पूरे मध्यप्रदेश में लंबित प्रकरणों के निराकरण में एसडीएम कोर्ट बैरसिया रहा नम्बर एक....
बैरसिया।। लंबित प्रकरणों के निराकरण में पूरे मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल की बैरसिया तहसील नम्बर एक पर रही है बता दे कि शासन द्वारा दिनांक 16 मार्च 2021 की स्थिति में अनुभाग स्तर के राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करने पर 6 माह से अधिक के सबसे कम अवधि के लंबित प्रकरणों में अनुभाग
बैरसिया सबसे टॉप पर रहा है, जहाँ 6 माह से अधिक अवधि के पूरे प्रदेश में सबसे कम मात्र 2.8 प्रतिशत प्रकरण लंबित है यहाँ यह उल्लेखनीय है कि अनुभाग बैरसिया के अनुविभागीय अधिकारी के पद पर राजीव नन्दन श्रीवास्तव पदस्थ है जिनके द्वारा पुराने प्रकरणों की निरन्तर मानिटरिंग करते हुये निराकरण सतत् रूप से किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप अनुभाग बैरसिया पूरे मध्यप्रदेश में राजस्व प्रकरणों के सबसे कम लंबित प्रकरण रहने वाला अनुभाग रहा है
0 Comments:
Post a Comment