AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया और बहुत मनमोहक झाकियाँ दिखाई गई.....
बैरागढ कला रेलवे फाटक के पास श्री चित्र विचित्र हनुमान मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस आज भगवान का प्राकट्य हुआ ,भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया और बहुत मनमोहक झाकियाँ दिखाई गई , व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य सतानन्द जी महाराज जी ने भक्तों को प्रेरित करते हुए कहाँ की , गौ सेवा ही गोपाल सेवा हैं और प्रत्येक हिंदू को अपने घर एक गाय ज़रूर पालना चाहिए ,और जिनकी मेहनत से ये कार्यक्रम हो रहा हैं
श्रीराम मानस मंडल हैप्पी क्लब कमेटी की तारीफ़ करते हुए महाराज श्री ने कहा कि वो इस नगर के लोगों को प्रेरित करके एक गौशाला इस बैरागढ़ में ज़रूर बनाए , महाराज जी ने संस्कृत को देववाणी बताते हुए कहा की प्रत्येक व्यक्ति को अपनी संस्कृत और संस्कृति पर गर्व होना चाहिए और इसको पढ़ना और जीवन में उतारना चाहिए , कथा में आज श्रीराम जानकी आश्रम से महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री केशव दास जी महाराज उपस्थित हुए और कहाँ की ये बैरागढ़ वासियो का सौभाग्य हैं जो जगदगुरु मलूकपीठा धीश्वर स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य से भागवत कथा श्रवण करने अवसर प्राप्त हो रहा हैं , भक्तों में ख़ूब उत्साह कथा पंडाल पूरी तरह से भरा था कथा के चतुर्थ दिवस हज़ारों की संख्या में भक्तों ने कथा का आन्नद लिया!!
0 Comments:
Post a Comment