AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- रामकथा के तीसरे दिवस पर राजा मनु सतरूप पर प्रकाश डाला गया....
संत हिरदाराम नगर ! हनुमान मंदिर के अध्यक्ष आजाद सिंह सिसोदिया ने अपनी जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भगवान श्री रामजी की अनंत कृपा से आत्म कल्याण हेतु ग्राम बैहटा गांव वार्ड नं. 4 में परम पावनी श्री रामकथा का आयोजित की जा रही है । जो कि आज रामथा के तीसरे दिवस पर आचार्य राममोहन शास्त्री ने श्रुद्धालुगणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि राजा मनु सतरूपा ने 23 हजार वर्षो तक तप करके शुद्ध ब्रम्हा से वरदान प्राप्त किया था । भगवान भोलेनाथ की विवाह के प्रसंग के बारे में भी वर्णन किया गया । जिसे सभी आम जनता एवं श्रृद्धालुगणों से सुना और उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया । कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भक्तजन उपस्थित थे, जिन्होंने भगवान राम के चरित्र का वर्णन सुना व उसको अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया । कार्यक्रम मुख्य रूप से पं. गयादास पाण्डे, राहुल राजपूत, माधू चांदवानी, श्यामसिंह सिसोदिया, रामसिंह सिसोदिया, भगवान सिंह मेवाड़ा, हरिसिंह सिसोदिया, पप्पू रजक, श्याम व सैकड़ों की संख्या में नगरवासी उपस्थित थे ।
0 Comments:
Post a Comment