728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- अखिल भारता अयप्पा सेवा संगम ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- अखिल भारता अयप्पा सेवा संगम ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया....


अखिल भारता अयप्पा सेवा संगम नारी शक्ति संगम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का समापन करता है । अखिल भारता अयप्पा सेवा संगम नारी शक्ति समूह ने हेमा स्कूल में 14.03.2021 को आयोजित एक सप्ताह के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का समापन किया । संघ ने 8 मार्च 2021 से 12.03.2021 तक आॅनलाईन व्याख्यान सत्रों का आयोजन किया । जिसमें डाॅ. सरला मेनन, एम.बी.बी.एस., (जनरल सर्जरी) एम.एच. न्यूरो सर्जरी, एम.एस. जनरल सर्जरी, एम.एच. एक्स सी.एम.ओ. कस्तूरबा अस्पताल, भोपाल, डाॅ. एन.गणेश, सलाहाकार ओंकोजेनेटिक्स, प्रमुख  और वरिष्ठ वैज्ञानिक अनुसंधान विभाग जवाहर नेहरू कैंसर अस्पताल डाॅ. शैफाली शिन्दे, होम्योपैथिक चिकित्सा प्रशिक्षण, डाॅ. बिन्दुराज आयुर्वेद चिकित्सा व्यवसायी और डाॅ0 अवनि पाराशर मनोवैज्ञानिक और काउंसलर और भोपाल की अन्य पेशेवरों राजी गोपीनाथ और  प्रदीप कृष्णन, समापन कर्यक्रम 14.03.2021 को हेमा स्कूल सिक्युरिटी लाईन भोपाल में आयेाजित किया गया था जिसमें डाॅ0 सरला मेनन मुख्य अतिथि थी और डाॅ. गणेश नारायनन गेस्ट आॅफ आॅनर थे । वक्ताओं और अन्य पेशेवरों की उपस्थिति के अलावा भोपाल शाखा के अध्यक्ष सी.ए. एम.एन..पिल्लई, उपाध्यक्ष इंजीनियर पी.अनिल नायर, सचिव  टी.जी. अनिल कुमार, नारीशक्ति अध्यक्ष श्यामला सोमन और सजीव शम्मी हरीश, अन्य समिति सदस्य और संगम सदस्य उपस्थित थे । इस अवसर पर आयोजित नृत्य प्रतियोगिता के लिये पुरूस्कार भी वितरित किया गया । ओडीशन के लिये प्रदर्शित बच्चों को नृत्य कार्यक्रमों की वीडियो क्लीपिंग मुख्य अतिथि और गेस्ट आॅफ आॅनर ने संगम को अभी धर्माथ विधि विधियों के लिये सभी सेवाओं का आश्वासन दिया है । भक्त गणेश नारायनन ने संघ की जीवन सदस्यता के नामांकन की घोषणा की । कार्यक्रम को सभी द्वारा व्यापक रूप से सराहा गया । 

भवदीय

(अनिल नायर)

मो. 9303136511

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- अखिल भारता अयप्पा सेवा संगम ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com