मध्य प्रदेश :- केबिनेट बैठक में हुई कोरोना को लेकर हुई समीक्षा सात शहरों में रेस्टोरेंटस पर लगी पाबंदी।
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगौन, रतलाम में पाबंदी।बैठकर भोजन करने पर रहेगी रोक।केवल टेक-अवे और होम डिलीवरी के लिए खुलेंगे रेस्टोरेंट।जिन शहरों में 20 से अधिक संक्रमित मरीज मिलेंगे वहां शादी और अंतिम संस्कार में शामिल हो सकेंगे 50 लोग।रात 10 के बजाय रात 8 बजे से कर्फ्यू शुरू करने का फैसला डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लेगा।धर्म स्थल बन्द करने का फैसला भी जिलों में ही लिया जाएगा।कल से रात्रि 8 बजे हो सकते है मार्केट बंद, कलेक्टर कंरेंगे आदेश जारी........ खबर सूत्रों के अनुसार..............
0 Comments:
Post a Comment