AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ विशाल श्री रामकथा सत्संग महोत्सव
संत हिरदाराम नगर ! हनुमान मंदिर के अध्यक्ष आजाद सिंह सिसोदिया ने अपनी जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भगवान राम जी की अनंत कृपा से आत्म कल्याण हेतु ग्राम बैहटा गांव वार्ड नं. 4 में परम पावनी रामकथा का प्रारंीा कलश यात्रा के साथ प्रारंभ किया गया है । कलश यात्रा दोपहर 12.00 बजे बैहटा गांव हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई जिसमें 101 कलश माताऐं बहनें अपने सिरों पर धारण की हुई थी, उक्त कलश यात्रा संत नगर के प्रमुख मार्गो से होती है वापिस बैहटा गांव हनुमान मंदिर में समाप्त हुई । रामकथा के आज प्रथम दिवस पर आचार्य राममोहन शास्त्री ने अपने वचनों में कहा पंचदेव की स्तूति और गुरू वंदना एवं गुरू के महत्व पर प्रकाश डाला व भगवान राम के नाम का नाम प्रत्येक मनुष्य को हमेशा अपने मन, मतिष्ष्क में रखना चाहिये व उसका उच्चारण हमेशा करते रहना चाहिये । व तुलसीदास की जीवनी का वर्णन किया ।कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भक्तजन उपस्थित थे, जिन्होंने भगवान राम के चरित्र का वर्णन सुना व उसको अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया । कार्यक्रम मुख्य रूप से पं. गयादास पाण्डे, राहुल राजपूत, माधू चांदवानी, श्यामसिंह सिसोदिया, रामसिंह सिसोदिया, भगवान सिंह मेवाड़ा, हरिसिंह सिसोदिया, पप्पू रजक, श्याम व सैकड़ों की संख्या में नगरवासी उपस्थित थे ।
0 Comments:
Post a Comment