728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- थाना क्षेत्र का सूचीबद्ध गुण्डा बदमाश पिस्टल के साथ थाना ऐशबाग पुलिस की गिरफ्त मे

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

 भोपाल :- थाना क्षेत्र का सूचीबद्ध गुण्डा बदमाश पिस्टल के साथ थाना ऐशबाग पुलिस की गिरफ्त मे


भोपाल: दिनांक:- 24.03.2021 – वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में वाहन चोरी की धकपकड हेतु निरीक्षक अजय कुमार नायर के नेतृत्व मे दिनांक 23.03.21 को मुखबिर की सूचना पर भोपाल एकेडमी ग्राउंड नवीन नगर  पर एक युवक को पकडा जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम सलमान अहमद पिता सईद अहमद उम्र 29 साल नि म.नं 17,18 ग.नं 02 पुष्पा नगर ऐशबाग भोपाल का होना बताया जिसकी तलाशी पर कमर से दाहिने तरफ से एक देशी लोहे की पिस्टल मिली एवं एक जिंदा राउंड मिला जिससे उक्त पिस्टल के संबंध मे लायसेंस मांगा जो नही होना पाया आरोपी के अवैध रूप से एक लोहे की देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस रखे पाये पर देशी पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 25/27 आर्म्स का पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 166/21 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया ।आरोपी सलमान अहमद पिता सईद अहमद उम्र 29 साल नि म.नं 17,18 ग.नं 02 पुष्पा नगर ऐशबाग भोपाल के विरूद्ध पूर्व मे भी करीब 07 मामले मारपीट , लडाई झगडे , जुआ खेलने एवं अवैध रूप से हथियार रखने के अपराध पंजीबद्ध है बदमाश थाना क्षेत्र का सूचीबद्ध गुण्डा बदमाश है । जिससे पिस्टल के संबंध मे पूछताछ की जा रही है । उपरोक्त अपराधियो की गिरफ्तारी में थाना ऐशबाग के एसएचओ अजय कुमार नायर , कार्यवाहक सउनि0 अजय सिंह, प्रआर. मनोज कटियार, आर.लोकेन्द्र सिहं , आर. कुलदीप पाण्डेय, आर. अजय शर्मा , आर सम्पूर्णानंद दुबे, आर राजीव रघुवंशी की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- थाना क्षेत्र का सूचीबद्ध गुण्डा बदमाश पिस्टल के साथ थाना ऐशबाग पुलिस की गिरफ्त मे Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com