MANOJ SHARMA MO-8109307435
भोपाल :- नवनिध और मिठी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को रामेश्वर शर्मा ने किया पुरुस्कृत विद्यार्थी अपनी शिक्षा की दक्षता का उपयोग राष्ट्र सेवा में करें - रामेश्वर शर्मा
शहीद हेमू कालानी शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल एवं मिठी गोविंद राम पब्लिक स्कूल के सी बी एस ई बोर्ड की गत वर्ष की कक्षा बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र -छात्राओं, उनके अभिभावकों एवं परिवार के अन्य सदस्यों जैसे दादा-दादी, नाना-नानी, भाई, बहिन को सम्मानित करने हेतु शैक्षणिक दक्षता पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया| शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 के सभी सुरक्षा नियमों के पालन के साथ संत हिरदाराम ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ| दोनों ही विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा था। 85% व अधिक अंक लाने वाले मिठी के 38 व नवनिध स्कूल के 52 विद्यार्थियों का सम्मान हुज़ूर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय रामेश्वर शर्मा, जो कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, के कर कमलों द्वारा संत हिरदाराम साहिबजी के उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी की पावन उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर अपने स्वागत उद्बोधन में जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारमानी ने सभी छात्र -छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज का दिन श्रद्धेय सिद्ध भाऊ व माननीय रामेश्वर शर्मा से पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं के लिए एक यादगार दिन रहेगा| उन्होंने, अपने वाणी में ओजस्ता, व्यक्तित्व में दबंगता व परमहंस संतजी व श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के प्रति अटूट श्रद्धा रखने वाले, रामेश्वर शर्मा के व्यक्तित्व व कृतित्व का वर्णन किया| रामेश्वर शर्मा ने बैरागढ़ उपनगर का नाम संत हिरदाराम नगर रखवाने तथा इसे सर्वसुविधा युक्त नगर बनाने में विशेष योगदान दिया है। आपके कार्य प्रशंसनीय व उल्लेखनीय होने के साथ-साथ अनुकरणीय भी हैं| माननीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि सुबह सभी को अच्छी नींद आती है| जिनकी आँखों में अपने लिए सपने होते हैं वे तो सो सकते हैं| किंतु श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की आँखों में दूसरों के लिए सपने हैं| इसलिए यह स्वयं जल्दी उठकर दूसरों को जगाते हैं | इनके उड़ाए हुए परिंदे अर्थात यहाँ के विद्यार्थी आसमान छूते हैं |जब यहाँ के बच्चे अच्छे अंक हासिल करते हैं तो इन विद्यालयों के साथ-साथ हमारे क्षेत्र का भी नाम रोशन होता है| आपने कहा कि दोनों विद्यालय के प्राचार्य इन छात्र-छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ाने हेतु सदैव प्रयत्नशील रहते हैं| आपने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रद्धेय सिद्ध भाऊ,कर्नल पारवानी, डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ,शहीद हेमू कालानी जी व अन्य सम्मानित व्यक्तियों के जीवन से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। अपनी शिक्षा की दक्षता का प्रयोग राष्ट्र सेवा के लिए करें, तो यह सच्ची देशभक्ति होगी। उन्होंने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को भरपूर स्नेह दें लेकिन अच्छे आचरण व व्यवहार सिखाने में कमी न रखें| संत हिरदाराम साहिब जी की कृपा से जो स्कूल व कॉलेज संचालित हो रहे हैं उनमें शिक्षा के साथ-साथ शत-प्रतिशत संस्कार, देशप्रेम की भावना जैसे अच्छे गुण भी दिए जाते हैं |यहाँ कार्यरत शिक्षक -शिक्षिकाएँ पूर्ण समर्पण भाव के साथ अपना दायित्व निभाते हैं |इसका साक्षात उदाहरण आज यहाँ उपस्थित विद्यार्थी हैं| श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि रामेश्वर शर्मा जी साहसी ,निर्भिक व कर्मठ व्यक्ति होने के साथ बहुत ही अच्छे वक्ता हैं| इन्होंने अपने जुझारू व्यक्तित्व द्वारा संत नगर में वर्षों से लंबित विकास कार्य जैसे कि गुलाब उद्यान ,खेल का मैदान आदि को गति प्रदान की रामेश्वर शर्मा का प्रमुख ध्येय लोगों के दु:ख- तकलीफों को महसूस करके उन्हें दूर करना है| हमारा सौभाग्य है कि देश व प्रदेश को ऐसे राष्ट्र के प्रति समर्पित व्यक्ति मिले| हमारे विद्यार्थी भी इनके जीवन से प्रेरणा लेकर देशहित के लिए अवश्य कार्य करेंगे। अपने प्रत्येक जन्मदिवस पर हर व्यक्ति दो लक्ष्य निर्धारित करें व उन्हें पूरे करने का पूर्ण प्रयास करें| माता-पिता का दर्जा भगवान से भी ऊपर है | जिनके सर पर माता-पिता का हाथ रहता है ,उन पर सदैव संतों व भगवान की कृपा विद्यमान रहती है| विद्यार्थी सुबह माता-पिता की चरण रज को अपने मस्तिष्क पर लगाने की परंपरा का निर्वहन करें |इससे बुद्धि प्रखर होती है व आने वाली विपत्तियाँ भी टल जाती हैं| इस अवसर पर मिठी गोविंद राम पब्लिक स्कूल के छात्र सलीम नासिर खान एवं नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की छात्रा शिखा टहलानी ने अपने शिक्षकों एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथ रामेश्वर शर्मा को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह सरोपा व श्रीफल भेंट किया गया | इस गरिमामय कार्यक्रम में दोनों स्कूलों के प्राचार्य डॉ अजयकांत शर्मा अमृता मोटवानी, संस्था के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव ए सी साधवानी, सदस्यगण एवं अन्य नागरिकगण, गोपाल गिरधानी, मनोहर वासवानी, के एल मोटवानी, भगवान दामानी, रमेश हिंगोरानी, योगेश हिंगोरानी, जयश्री मूर्ति, डालिमा पारवानी, थावर वरलानी, कर्नल नारायन पारवानी, विष्णु गेहानी, सुशील वासवानी, एम डी भगतानी, सुरेश राजपाल, महेश खटवानी, राम बंसल, महेश प्रेमचंदानी, पत्रकारगण, शिक्षकगण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए सुश्री प्रमिता दुबे ने समस्त उपस्थितों का आभार व्यक्त किया|
0 Comments:
Post a Comment