728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर महज 12 घंटे में फर्जी दस्तावेजों से लाखों के वाहन खरीदने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश 02 आरोपी गिरफ्तार - दिनेश कौशल Asp भोपाल

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर महज 12 घंटे में फर्जी दस्तावेजों से लाखों के वाहन खरीदने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश 02 आरोपी गिरफ्तार - दिनेश कौशल Asp भोपाल 


भोपाल अतिरिक्त दिनेश कौशल ने बताया कि फरियादी प्रिंस सचदेवा ने आवेदन दिया कि दिनांक 20. 01.2021 को रामदयाल मीणा पुत्र शुभा मीणा निवासी मकान नंबरA_563 सागर बांग्ला गोंदलामऊ गांधीनगर भोपाल अपने साथी इमरान के साथ मिलकर टोयोटा फाइनेंशियल सर्विस इंडिया लिमिटेड के भोपाल कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर कार फाइनेंस कराने हेतु अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड, इनकम टैक्स रिटर्न व अन्य दस्तावेज प्रस्तुत कर रामदयाल के नाम सेलोन एग्रीमेंट का निष्पादन हेतु आवेदन पत्र एग्रीमेंट प्रस्तुत किया गया जिस पर फाइनेंस प्रक्रिया पूर्ण एक टोयोटा अर्बन क्रूजर सफेद रंग की कार ली गई। उक्त दस्तावेजों की फोटो का मिलान करने पर मुझे शंका लिखित आवेदन पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 90/2021 धारा 420 467 468 471 34 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपराध की विवेचना हेतु टीम गठित-माल मुलजिम की तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी गांधीनगर एवं उनकी टीम द्वारा अलग अलग टीम बनाकर मूल्यों की तलाश की गई।

*आरोपी द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार करने का तरीका-*

 आरोपी गाड़ी फाइनेंस कराने में शामिल दस्तावेजों को ऑनलाइन व फोटोकॉपी को स्कैन करा कर फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे।

*गिरफ्तार आरोपी-*

 01- बबलू सिंह राजपूत उर्फ रामदयाल मीणा और ओम प्रकाश पुत्र श्री शुभम मीणा और रामेश्वर उम्र 42 वर्ष निवासी फ्लैट एल-3/6 शहीद भगत सिंह कॉलोनी जीपीएस उनके सामने अब्बास नगर गांधी नगर भोपाल।

02- इमरान खान उर्फ रामकेश गुर्जर उर्फ नरेश कुमार सैनी और खुश होकर सी पिता राजू खान उम्र 26 साल निवासी फ्लैट नंबर एल तीन बटे 6 शहीद भगत सिंह कॉलोनी ई पी एस स्कूल के सामने अब्बास नगर गांधी नगर भोपाल।

*फरार आरोपी-* बबलू सिंह राजपूत का लड़का देवेंद्र राजपूत एवं तेजपाल और शुगर सिंह निवासी प्रताप नगर जयपुर फरार है।

आरोपियों से सघन पूछताछ पर राजस्थान में की गई घटनाओं का खुलासा हुआ-01 थाना प्रताप नगर जिला उदयपुर राजस्थान 02 थाना सुभाष नगर जिला भीलवाड़ा राजस्थान 03 थाना सावनेर जिला जयपुर राजस्थान में धारा 420 आईपीसी व अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है जिसमें आरोपी इमरान खान नवंबर 2020 मैं उदयपुर जेल से जमानत पर छूट कर आया और भोपाल में आकर पुनः अपराध में संलिप्त हो गया।

आरोपियों द्वारा जिस मकान को किराए से ले कर रहे है, उसकी भी फर्जी रजिस्ट्री दस्तावेज तैयार कर लिए 01 ईपीएस स्कूल के सामने एल-3/6 शहीद भगत सिंह कॉलोनी गांधी नगर भोपाल 02 सागर बांग्ला गांधी नगर भोपाल 03 शांति नगर गांधी नगर भोपाल में किराए से रह कर उक्त मकानों के वी फर्जी रजिस्ट्री दस्तावेज तैयार कर लिए गए।

*जप्त मशरूका-* टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से तूफान 01 अर्बन क्रूजर कार का रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 04 Ea6113  02 मारुति सुजुकी ब्रेजा कार जिसका नंबर mp04EA6279 03 इनोवा कार बिना नंबर 04 मोटरसाइकिल बजाज सिटी 100 बजाज कंपनी से भोपाल में फाइनेंस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 04 vb3747  05 फर्जी आधार कार्ड। 06फर्जी पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज जप्त वाहनों की कुल कीमत लगभग 5000000/-(पचास लाख) रुपए।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर महज 12 घंटे में फर्जी दस्तावेजों से लाखों के वाहन खरीदने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश 02 आरोपी गिरफ्तार - दिनेश कौशल Asp भोपाल Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com