728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- वार्ड-6 लाऊखेड़ी में हुआ विशाल भण्डारा शिव के दर्शन मात्र से मनोकामनाएँ सिद्ध होती हैं- आनंद सबधाणी

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

भोपाल :-  वार्ड-6 लाऊखेड़ी में हुआ विशाल भण्डारा शिव के दर्शन मात्र से मनोकामनाएँ सिद्ध होती हैं- आनंद सबधाणी


विगत दिवस हर तरफ शिव के जयकारे गूँज रहे थे तो कहीं शिव बारात तो कहीं शिवपूजन तो कहीं बर्फानी बाबा के दर्शन तो कहीं प्रसाद वितरण, लेकिन समस्त ग्रामवासी लाऊँखेड़ी के सहयोग से वार्ड छह स्थित शिव मंदिर, कोलहा प्रांगण में आनंद सबधाणी एजूकेशनल सोसायटी के तत्वाधान में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, जो दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक चला, जिसमें 1500 से अधिक भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम में जनता को संभोधित करते हुए आनंद सबधाणी ने कहा कि शिव भगवान के दर्शन मात्र से ही सभी मनोकामनाएँ सिद्ध होती हैं


ज्ञात है कि भण्डारे के साथ-साथ इसी दिन सुबह दस बजे से बारह बजे के बीच द लायन सिटी ग्रुप एवं निदान्ता वेल्फेयर सोसायटी के सहयोग से नि शुल्क मेडिकल कैम्प भी लगा, जिसमें शुगर, बीपी, थायरॉइड, एनिमिया, डेंटल, बोड़ी मास इंडक्स आदि निशुल्क जाँचे हुईं एवं डा. ए एन मसके, डा. वर्षा कुमारी, डा. जितेंद्र मिश्रा, डा. अनिल जैन, डा. अनिल आहूजा, डा. सतेंद्र कुमार, डा. रवि कुमार, डा. लक्ष्मी मीना एवं कमलेश रायचंदानी के साथ साथ राजदीप अस्पताल, प्रतिज्ञा चैरिटेबल अस्पताल, आयुष्मान टीम, इंसुलिन हाउस, निदान्ता सोसायटी, द लायन, सत्यम डेंटल और पीपल्स अस्पताल की पुरी टीम ने 250 मरीजों को निशुल्क परामर्श भी दिया गया।


कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रभुलाल यादव राम, नरेश ज्ञानचंदानी, मोहन कुशवाह, हीरालाल मीना, अमृत लाल कुशवाह, मोहर सिंह मेहरा, कालूराम यादव, रिंकु यादव एवं अन्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम में जगदीश विश्वकर्मा, संजीव कुमार, उमेश यादव, राजू माली, नरेश मेहरा, अविनाश माली, संतोष अहिरवार, पुनीत कुमार, अजय नागर, अमर अन्थोंनी, अंकित भार्गव, पवन यादव, विजय अहिरवार, राजेश पाल, वैभव कुमार, कमल कुशवाह, अशोक कुशवाह सहित संपूर्ण ग्रामवसियों ने सहयोग किया।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- वार्ड-6 लाऊखेड़ी में हुआ विशाल भण्डारा शिव के दर्शन मात्र से मनोकामनाएँ सिद्ध होती हैं- आनंद सबधाणी Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com