AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- संजीव नगर कॉलोनी भोपाल के तालाब पर छठ घाट का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
इसका भूमि पूजन म.प्र. शासन के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग जी के द्वारा होना था , लेकिन कोरोना से संबंधित शासन स्तरीय मिटिंग में व्यस्तता के कारण माननीय मंत्री ने मोबाइल के माध्यम से जन समुदाय को संबोधित किया । माननीय मंत्री का प्रतिनिधत्व करते हुए वरिष्ठ रहवासी परशुराम पाण्डेय द्वारा भूमि पूजन की औपचारिकता निभाई गई। कॉलोनी के अध्यक्ष एवं समाज सेवी लखविंदर सिंह ने जन समुदाय को संबोधित किया । इस अवसर पर भाजपा नेता विजय सिंह, बबलेश राजपूत , नीरज पचौरी , राधाकृष्ण नायक भोजपुरी समाज के गणमान्य नागरिक सर्व कुँवर प्रसाद , कौशल झा , मनोज प्रसाद, दिनेश सिंह , आर. एस मौर्य , अनिल मिश्र , कमलेश शर्मा , संतोष गुप्ता , राजकुमार सिंह तोमर, पुष्पेंद्र त्रिपाठी व संजीव नगर कॉलोनी के नागरिक भारी संख्या उपस्तिथ रहे।
जय छठी मैया।
0 Comments:
Post a Comment