सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को गेहूं के ज्यादा तुलाई को लेकर व्यापारी और किसान के बीच ठनी बहस नीलामी रुकी।
बैरसिया।। किसान की उपज गेंहू की फसल कृषि उपज मंडी में बेचने आए किसान और व्यापारी के बीच ज्यादा तुलाई को लेकर बहस हो गई जिससे मंडी की नीलामी कार्य कुछ देर के लिए बाधित हो गई पूरा मामला यह है कि क्वंटल से ज्यादा तुलाई को लेकर किसान व्यापारी पर आरोप लगा रहा था जिसको लेकर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया सूचना मिलते ही एसडीएम राजीवनन्दन श्रीवास्तव और एसडीओपी केके वर्मा मौके पर पहुँचे और स्थिति को समझते हुए मामले को समझ दोनों को समझाया और मामले को शांत करा नीलामी कार्य चालू करवाया।
0 Comments:
Post a Comment