AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- गांधीनगर कलश यात्रा के साथ 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
गांधीनगर - अयोध्या मंे श्री राम जन्मभूमि एवं राम मंदिर निर्माण एवं महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में कथाव्यास लालघाटी गुफा मंदिर आचार्य परमानंद शास्त्री के मुखारबिन्द से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ दिनांक 06 मार्च से 12 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक प्राचीन महामृत्युंजय मंदिर ऋषि विलास गांधीनगर में शुभारंभ हुआ जो कि कलश यात्रा राधाकृष्ण मंदिर विलेयर कालोनी से प्रमुख मार्गो द्वारा होते हुए ऋषि विलास कालोनी कथा स्थल धूमधाम से कलश यात्रा निकाली जिसमे अनेक माता बहने अपने सिर पर कलश रखकर हर्षोल्लास के साथ कलश यात्रा में सम्मिलित हुई। कार्यक्रम के आयोजक पं अनिल कैलाश मिश्रा ने कहा अधिक से अधिक श्रद्धालु लोग कथा में सम्मिलित हो। जनकल्याण के लिए एवं महामारी नाश के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा, भाजपा के नेता रमेश भैया, गुटटू, पं नीलमणि दुबे, पं गोविंद प्रसाद शर्मा, पं. रवि पटेरिया, पं उमाशंकर तिवारी, कृष्णकांत शर्मा, राजेश शर्मा, कृष्ण कुमार, कैशव भागर्व, कार्यक्रम के आचार्य पं गोविंद प्रसाद दुबे, आए हुए अतिथियो का सम्मान किया गया।
0 Comments:
Post a Comment