MANOJ SHARMA MO-8109307435
भोपाल :- महिलाओं के सम्मान के साथ शुरू हुआ विधायक कप, रामेश्वर ने पखारे पैर.....
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संत नगर में चल रहे विधायक कप टूर्नामेंट का शुभारंभ सोमवार को महिलाओं के सम्मान के साथ हुआ । विधायक कप के संरक्षक विधायक रामेश्वर शर्मा ने संत नगर क्षेत्र की निवासरत एवं विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रही प्रतिभा शाली माताओं बहनों का स्वाफ़ा एवं अंग वस्त्र प्रदान कर उनके पैर पखारे । शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा सरस्वती काली के रूप में महिलाओं को हर युग मे पूजा गया है । आज हमारे देश की बेटियां सेना की कमान संभाल रही है, चांद को छू रही है । देश की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान दे रही है । हमे हमारी बेटियों और मातृ शक्ति पर गर्व है .
0 Comments:
Post a Comment