728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- कोलार को आत्मनिर्भर हॉकर्स कार्नर की सौगात, विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया लोकर्पण .......

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

भोपाल :-  कोलार को आत्मनिर्भर हॉकर्स कार्नर की सौगात, विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया लोकर्पण .......


भोपाल का सबसे बड़ा हॉकर्स कार्नर में स्वादिष्ट व्यंजन के साथ मिलेगा रोजगार का अवसर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस अवसर पर कोलार वासियो को आत्मनिर्भर हॉकर्स कार्नर की सौगात क्षेत्रीय हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा दी गयी । शुक्रवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार के वार्ड 81 स्थित गेंहुखेड़ा में भोपाल के सबसे बड़े आत्मनिर्भर हॉकर्स कार्नर का शुभारंभ किया । 35 लाख की लागत से भोपाल नगर निगम द्वारा निर्मित इस हॉकर्स कार्नर में लगभग 150 छोटे व्यापारियों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा । विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान चाट पकौड़ी आदि का ठेला लगाकर व्यापार व्यवसाय करने वालो का व्यापार चौपट हो चुका है । प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी द्वारा बेरोजगारो को स्ट्रीट वेंडर योजना के माध्यम से बिना किसी ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया गया जिससे कि वह आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके । शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के आव्हान पर आत्मनिर्भर भारत अभियान को साकार करने में जुटे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस अवसर पर शुक्रवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कोलार वासियो के लिए आत्मनिर्भर हॉकर्स कार्नर का शुभारम्भ किया गया है । स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ साथ कोलार के युवाओं को रोजगार मिले इस दिशा में यह हॉकर्स कॉर्नर मील का पत्थर साबित होगा । शर्मा ने कहा कि इस प्रयोग के सफल होने पर मुखर्जी नगर के तीन अन्य क्षेत्रों में इसी तरह के हॉकर्स कार्नर बनवाएं जाएंगे । उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि यहाँ ऐसे स्वादिष्ट व्यंजन मिले जिसे दूर दूर से लोग व्यंजन का स्वाद लेने आये यही इस हॉकर्स कार्नर की सफलता होगी ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- कोलार को आत्मनिर्भर हॉकर्स कार्नर की सौगात, विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया लोकर्पण ....... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com