MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- प्रभु की कृपा से ही मिलता हैं कथा सुनने का सौभाग्य - सतानन्द महाराज
बैरागढ़ कलां रेलवे फाटक के पास श्रीमद् भागवत कथा चल रही है ....कथावाचक आचार्य सतानन्द महाराज ने चित्र विचित्र हनुमान मंदिर में चल रहे श्रीमद् भागवत के पाँचवें दिन प्रवचन में कहा की जब प्रभु की कृपा होती हैं तभी श्रीमद् भागवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होता हैं और आवरणिय सतगुणो का जब संग्रह होता हैं तब श्रीमद् भागवत कथा कराने के लिए लोग प्रयत्नशील होते हैं! महाराज ने कहा की जब जब पृथ्वी पर संकट आता हैं राक्षसी प्रवर्तियो का आतंक होता हैं तब तब भगवान पृथ्वी पर आते हैं और अपने भक्तों को संकट से उबारते हैं , महाराज अपनी सुमधुर वाणी से भगवान की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन किया ,भक्तों ने ख़ूब उल्लास के साथ गिरिराज पूजन किया एवं भजनो में झूमें!!
0 Comments:
Post a Comment