728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी,मास्क लगाएं-जीवन बचाएं -भोपाल ASP दिनेश कौशल

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी,मास्क लगाएं-जीवन बचाएं -भोपाल ASP दिनेश कौशल 


भोपाल-11 बजते ही बजा कोरोना का सायरन,लोगों ने लिया मास्क पहनने का संकल्प-  इस अवसर पर थाना बैरागढ क्षेत्र के चंचल चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल दिनेश कुमार कौशल और एसडीओपी अंतिमा समाधिया ने मास्क वितरित कर लोगों को किया जागरूक और स्टाफ ने भी 2 मिनट साइरन बजाकर लोगो किया जागरूक दिलाई शपथ मध्य प्रदेश  में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से बेकाबू होने लगा है।इसका सबसे ज्यादा असर भोपाल,इंदौर और जबलपुर में देखने को मिल रहा है।जिसके बाद से सरकार और प्रशासन इसको लेकर सख्त हो गए है।कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे है।इसी क्रम में आज से *मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क* अभियान की शुरुआत की गई है।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी,मास्क लगाएं-जीवन बचाएं -भोपाल ASP दिनेश कौशल Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com