MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- नव युवक सभा, संत हिरदाराम नगर द्वारा नव युवक सभा भवन में स्थित ‘‘षिव मंदिर’’ में
‘‘‘महाषिवरात्रि उत्सव’’’ बड़े धूम-धाम से मनाया गया। साथ ही बड़े हर्ष का विषय है कि माॅं सरस्वती जी प्रतिमा की स्थापना पूर्ण विधि विधान से नव युवक सभा भवन के प्रांगण में की गई। प्रातः 10ः00 बजे भगवान षिव शंकर एंव माॅ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। हवन कार्यक्रम में मुख्यतः संस्था के अध्यक्ष वासदेव वाधवानी, सचिव महेष दयारामानी, महासचिव राजेष हिंगोरानी, षिक्षाविद् विष्णु गेहानी, संयुक्त सचिव कन्हैेयालाल रामनानी, आडिटर सुरेष राजपाल, षिक्षा समिति सदस्य मनोहर लालवानी, धर्मप्रकाष मोटवानी, जनयानी जी द्वारा आहूति डालकर हवन किया गया। हवन में आहूति देने वालों में प्रषासिका विमला हिंगोरानी, प्राचार्या ज्योति चैहान, प्रधानाध्यापिका प्रिया धर्मदासानी, एंव नगर के अन्य कई गणमान्य नागरिको ने भाग लिया। साथ ही विद्यालय के षिक्षक/षिक्षिकाएॅ भी काफी संख्या में उपस्थित हुए। भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
0 Comments:
Post a Comment