728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- किसान ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर की मिनी हेलीकाप्टर की अनोखी मांग खेत पर जाने का नहीं है कोई रास्ता जो है वो महज कागजो में सिमटा धरातल पर बंद

सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233

बैरसिया :- किसान ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर की मिनी हेलीकाप्टर की अनोखी मांग खेत पर जाने का नहीं है कोई रास्ता जो है वो महज कागजो में सिमटा धरातल पर बंद



बेरसिया।। राजधानी भोपाल के बैरसिया में एक किसान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनोखी मांग की है किसान ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर छोटा हेलीकाप्टर खरीदने के लिए लोन और उसको चलाने का लाइसेंस देने की मांग की है वही मांग नही माने जाने पर किसान ने  ऐसी दवाई देने की मांग की है जिसको पीकर किसान और उसका परिवार का सदा के लिए उद्धार हो जाए किसान का यह पत्र सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है बैरसिया तहसील के नज़ीराबाद इलाके के नायसमंद गाव निवासी श्यामलाल कुशवाहा के पास 5 एकड़ जमीन है जिस पर जाने का कोई रास्ता नही है श्यामलाल का आरोप है कि उसके खेत पर जाने वाले रास्ते को कागज़ों में बनाकर कंप्लीट कर दिया गया है मगर वो रास्ता कही नही दिखाई दे रहा है श्यामलाल का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके और अनेकों किसानों को जाने वाले रास्ते को कांटे लगाकर बंद कर दिया है जिसकी वजह से उसके खेत पर जाने का रास्ता बंद हो गया है इस रास्ते को खुलवाने के लिए वह कई सालों से प्रयासरत है उसकी शिकायत करने के बाद तहसीलदार और एसडीएम आकर कई बार रास्ता खुलवा दें लेकिन एक व्यक्ति रास्ता दोबारा बंद कर देता है अब इससे परेशान होकर श्यामलाल ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि वह उनको छोटा हेलीकॉप्टर दिला दें जिस पर बैठकर वह अपने खेत पर चले जाया करें किसान की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है कि वह हेलीकॉप्टर खरीद सके इसलिए उसने हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए लोन की मांग भी की है साथ ही हेलीकॉप्टर चलाने का लाइसेंस भी मांगा है किसान ने पत्र में लिखा है कि अगर उसकी मांग नहीं मानी जाती तो ऐसी कोई दवाई दी जाए जिससे उसके परिवार का उद्धार हो जाए आपको बता दे कि किसान महज अपने परिवार का भरण पोषण इस 5 एकड़ जमीन में फशल उगा कर अपने 4 बच्चों और बीबी का भरण पोषण करता है रास्ता नही होने से किसान को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है अब किसान द्वारा पिछले कई वर्षों से अनेको जगह शिकायत करने के बाद आगे देखने वाली बात यह होगी कि क्या प्रधानमंत्री और प्रशासन किसान की समस्या का कोई हल निकालते है या समस्या जस की तस बनी रहेगी।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- किसान ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर की मिनी हेलीकाप्टर की अनोखी मांग खेत पर जाने का नहीं है कोई रास्ता जो है वो महज कागजो में सिमटा धरातल पर बंद Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com