AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- भोजपुरी एकता मंच ने 1025 लोगों को टीकाकरण करवा कर कोविड- टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाया सभी लोगों को गुलाब का फूल भेंट की संस्था ने
मंच के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद ने बताया कि भोजपुरी एकता मंच के तत्वाधान में गोविंदपुरा विधानसभा वार्ड नंबर 55 स्थान बागसवानिया विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में कोविड- टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए भोजपुरी समाज ने दिखा उत्साह टीकाकरण केंद्र पर पहुंची बड़ी भीड़ जिसमें 1025 लोगों का टीकाकरण किया गया इस अवसर पर संस्था द्वारा सभी टीकाधारियों को गुलाब के फूल भेंट की एवं पुष्प वर्षा की गई साथ ही मास्क का वितरण की गई सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से पालन किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से भोपाल एडीएम दिलीप यादव एसडीएम कोलार क्षितिज शर्मा निलेश श्रीवास्तव सुरेंद्र पंडित संजय पंडित डी एन सिंह अशोक पांडे मोहन सिंह शिव वचन प्रजापति इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment