728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- रातीबड़ स्टॉफ ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर 4 वर्षीय गुमसुदा मासूम को उसके माता-पिता के किया सुपुर्द।

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

भोपाल :- रातीबड़ स्टॉफ ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर 4 वर्षीय गुमसुदा मासूम को उसके माता-पिता के किया सुपुर्द।


 थाना रातीबड़ पुलिस को आज दिनांक 14/06/2021 को 100 डायल कन्ट्रोल रूम भोपाल के माध्यम से एक इवेंट प्राप्त हुआ, जिसमें कॉलर कुंवरलाल मो नं 9098872252 ने सूचना दिया कि गितांजली पेट्रोल पंप नीलबड के पास एक 4-5 वर्ष का बच्चा घूम रहा है, जो कि अंजान लग रहा है जिसको नाम पता पुंछने पर भी सही नही बता रहा है एवं कोई जानकारी नही बता पा रहा है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर रातीबड़ एफआईव्ही द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्चे को सहानुभुती से पुछताछ किया, लेकिन बच्चे द्वारा कोई जानकारी नही बतायी गयी। बाद बच्चे को लेकर थाना आये व वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना अवगत कराकर थाना स्टाफ़ के वाटसअप ग्रुप मे बच्चे की फोटो डाली गई एवं आसपास के क्षेत्र मे घूमफिर जानकारी ली गई, तब जाकर बच्चे के अभिभावकों का पता चला। ग्राम खारपी में रहने वाले शैलेन्द्र मारण से सम्पर्क करने पर वह थाने आये व बताया कि मेरा लडका सुबह से ही घर से गायब था जिसे मै आसपास व रिश्तेदारो से पता कर रहा था, जो खेलते हुए घर से न जाने कैसे चला गया था। उपरांत बच्चे को उसके पिता शैलेन्द्र मारण के सुपुर्द किया गया।उक्त सराहनीय कार्य करने मे आरक्षक 3384 रमेश वर्मा एवं डायल 100 वाहन चालक रवि वर्मा की अहम भूमिका रही।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- रातीबड़ स्टॉफ ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर 4 वर्षीय गुमसुदा मासूम को उसके माता-पिता के किया सुपुर्द। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com