सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- विद्या विहार विद्यालय में आयोजित हुआ योग दिवस का कार्यक्रम
बैरसिया।। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल नरेला बैरसिया में योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया नगर के वरिष्ठ समाज सेवी एवं अर्जुन शिक्षा समिति के सचिव दीपक दुवे ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना और ॐ के साथ गायत्री मंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी वेन पटेल के उदबोधन को उपस्तिथ सभी लोगो ने सुना वही विद्यालय के प्राचार्य चेनसिंह बन्नासिया नगर शाखा प्रधानाचार्य शुशील पांडेय सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने योग अभ्यास किया साथ ही योग शिक्षक द्वारा वच्चो को विभिन्न आसन प्राणायामो के वारे में व उनसे होने बाले लाभ के बारे में बताया विद्यालय के प्राचार्य ने भी बच्चों को योग के वारे में विस्तार से बताते हुए योग से होने बाले शारीरिक एवं आत्मिक फायदों को गिनाया नगर के वरिष्ठ समाज सेवी एवं अर्जुन शिक्षा समिति के सचिव दीपक दुवे ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रति वर्ष 21जून को मनाया जाता है यह दिन वर्ष का सबसे बढ़ा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ आयु प्रदान करता है उन्होंने कहा कि पहली बार योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी अपने भाषण में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है विचार संयम और पूर्ति प्रदान करने बाला है तथा स्वस्थ और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने बाला है यह व्यायाम के वारे में नही है लेकिन अपने भीतर एकता की भावना दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय मे है अंत मे शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर विद्याविहार स्कूल का समस्त स्टाफ नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

0 Comments:
Post a Comment