AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- गुरुनानक मंडल ने सुनी मोदी जी के मन की बात ईदगाह हिल्स कम्युनिटी हॉल में विशाल स्क्रीन पर जिसमें भारी संख्या में आम जनों ने भाग लेकर कार्यक्रम को व्यवस्थित सुना।
गुरु नानक मंडल ने मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को ईदगाह हिल्स कम्युनिटी हॉल में विशाल स्क्रीन पर जिसमें भारी संख्या में आम जनों ने भाग लेकर कार्यक्रम को व्यवस्थित सुना अतिथि आलोक शर्मा ने इस अवसर पर आम जनों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों की जानकारी दी मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने मन की बात के 78 वे संस्करण पर अब तक हुए सकारात्मक विषय बताते हुए विश्व के इतिहास में प्रधानमंत्री के माध्यम से आम जनों से प्रत्यक्ष संपर्क कौ अनूठा बताते हुए सुरक्षित स्वस्थ और आत्मनिर्भर भारत हेतु कार्यकर्ताओं को संकल्प भी दिलाया और कोरोना काल में सैनिटाइजर मैन के लिए विजय अय्यर का सम्मान भी किया
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष भगवानदास ढालिया ,विष्णु राजपूत ,महेश मकवाना,नरेंद्र ठाकुर, रामसेवक चौरसिया, शारदा प्रसाद बम्मन, राजा शर्मा, अजय प्रजापति, राजकुमारी डागोर, सुकांति ठकुरिया,सुरैया बाजी,कैलाश हिरवे, मुकेश सोलंकी ,जमुना प्रसाद गोतेले,निककी ठाकुर आदि उपस्थित थे
0 Comments:
Post a Comment