MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- अपना घर वृद्ध आश्रम में लगाया गया टीकाकरण केंद्र, विधायक रामेश्वर ने दीप प्रज्वल कर किया केंद्र का शुभारम्भ
विधायक रामेश्वर शर्मा में टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत कोलार के अपना घर वृद्ध आश्रम में आयोजित टीकाकरण केंद्र का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। शर्मा ने कहा की वैक्सिनेशन के लिए प्रति हमारे वृद्ध जनो की जागरूकता निश्चित रूप से समाज के लिए प्रेरणा दायी है आज टीका लगाने वालों में 98 वर्ष की माता रुकमणी अग्रवाल , 80 वर्ष की अंजलि श्रीवास्तव जी एवं 88 वर्ष की साधना पाठक सहित सभी वृद्ध जनो ने पहला एवं दूसरा टीकाकरण कर इस महाअभियान को सफल बनाने में अपनी आहूति दी . इस अवसर पर अपना घर की संचालिका समाज सेवी माधुरी मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे .
0 Comments:
Post a Comment