सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- कोरोना महामारी के चलते हमने अपनो को खोया महामारी में हुई जनहानि के चलते नेता प्रतिपक्ष राजू धाकड़ नही मनाएंगे जन्मदिन।
बैरसिया।। नेता प्रतिपक्ष राजू धाकड़ के समर्थक जहां एक और उनका जन्मदिन 1जुलाई को धूमधाम से मनाने की तैयारियां कर रहे थे वहीं नेता प्रतिपक्ष राजू धाकड़ ने यह ऐलान कर दिया कि वह इस बार 1जुलाई को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे जब इस बारे में पार्षद राजू धाकड़ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि देश और प्रदेश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है एवं भोपाल जिला सहित क्षेत्र में हमने अपने सैकड़ों लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण खोया है और अभी भी कोरोना संक्रमण निरंतर जारी है अब ऐसे समय में मेरे द्वारा अपना जन्मदिन मनाना उचित नहीं होगा इसलिए मैंने यह फैसला किया कि इस बार 1जुलाई को मैं अपना जन्मदिन नहीं मनाऊंगा लोगों के बीच जाकर उनकी सेवा करता आया हूं और करता रहूँगा।
0 Comments:
Post a Comment