MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- भगवान बटुकनाथ जयंती महोत्सव मनाया गया पूजन सिंगार महाआरती के साथ.....
!!श्री बटुक नाथ जयंती मनाई !! भोपाल श्री काल भैरव मठ नेवरी लालघाटी मे जेट शुक्ल पक्ष रविवार दिनांक 20 जून 2021 को भगवान बटुकनाथ जयंती महोत्सव मनाया गया पूजन सिंगार महाआरती के साथ भगवान श्री बटुकनाथजी की सामूहिक प्रार्थना महामारी रोग निवारण के लिए हुई महंत कैलाश दास पंडा बाबा ने विजयमदेही हवन के साथ वैदिक विधान से आचार्य पंडित गंगा प्रसाद शास्त्री ने महाअभिषेक संपन्न करवाया इस अवसर पर भक्तों ने भगवान श्री बटुक नाथ जी का दर्शन कर रोग निवारण की कामना की
0 Comments:
Post a Comment