728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संकट के समय बिजली दरों में वृद्धि करना आम जनता के उपर नमक छिड़कने के बराबर : नानक चंदनानी

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

संत हिरदाराम नगर :- संकट के समय बिजली दरों में वृद्धि करना आम जनता के उपर नमक छिड़कने के बराबर : नानक चंदनानी


बिजली दरों में वृद्धि को लेकर ब्लाॅक कांग्रेस ने जताई नाराजगी बिजली दरों में वृद्धि के निर्णय को लेकर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नानक चंदनानी प्रवक्ता महेश गुरबानी वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज़ मनवानी ने एक बयान जारी कर नाराजगी जताई है उक्त नेताओं ने कहा है कि पहले से अन्य प्रदेशों की तुलना में हमारे प्रदेश में बिजली महंगी है उपर से कोरोना के कारण आम आदमी की कमर टुट चुकी है व्यापार पुरे तरिके से चोपट हो चुके हैं महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोङ दिए हैं अन्य प्रदेशों के मुकाबले हमारे प्रदेश में पेट्रोल डीजल पर 10 रुपए अधिक लिया जा रहा है अन्य प्रदेशों के मुकाबले हमारे प्रदेश में हर वस्तू पर अधिक टैक्स और कर  लिए जा रहे है आम आदमी पहले ही घर परिवार चलाने के लिए हैरान परेशान हैं वहीं माना जा रहा है कि बिजली विभाग द्वारा अगले माह से बिजली दरों में वृद्धि की जा रही बिजली दरों में यह  वृद्धि आम आदमी के उपर जले पर नमक छिड़कने के बराबर है आज इस संकट की घड़ी में प्रदेश एवं केन्द्र सरकार को आम आदमी को राहत देनी चाहिए पर दुख है कि इस संकट की घड़ी में भी प्रदेश और केन्द्र सरकार किसी न किसी रूप आपदा  में अवसर तलाश कर आम आदमी को लुटने का काम कर रहे इसलिए हमारी राज्य सरकार से मांग है कि आम आदमी की तकलीफों को देखते हुए बिजली दरों में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाए अन्यथा ब्लाॅक कांग्रेस जल्द ही बिजली विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी यह मांग कांग्रेस के कहीं नेताओं ने की है जिनमें प्रमुख रुप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोक दीपानी पूर्व पार्षद अशोक मारण वरिष्ठ कांग्रेस नेता तेजा सिंह सोढ़ी माधु चांदवानी घनश्याम लालवानी केप्टन के जे कुरियन अनिल नायर राम भरोसे भगवानिय सुधिर दुखडे  लीलाधर पंवार तुलसी जोतवानी राजेश दामानी  किशोर साधवानी कमल प्रेमचदानी नरेश पेसवानी हरिश वलेचा  जीतेश खानचन्दानी मोहन चंदनानी प्रकाश विधानी राम लेखवानी हरिश मोटवानी  अटल मेघानी अनिल टेकचंदानी नविन बजाज मनोहर सतानी शम्मी गंगवानी  अशोक मोतियानी विनोद राय संजना प्रियानी भावना उदासी मोहिनी छतवानी संध्या सोनी   पुनम यादव सतिश यादव सहित बङी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हैं

महेश गुरबानी

 प्रवक्ता

ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी संत हिरदाराम नगर

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संकट के समय बिजली दरों में वृद्धि करना आम जनता के उपर नमक छिड़कने के बराबर : नानक चंदनानी Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com