728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- वेक्सीनेशन सेनटरो पर किया निरीक्षण ओर लोगो को किया वेक्सीनेशन के लिए प्रेरित।

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

संत हिरदाराम नगर :-  वेक्सीनेशन सेनटरो पर किया निरीक्षण ओर लोगो को किया वेक्सीनेशन के लिए प्रेरित। 


- संत हिरदाराम नगर मंगलवार को कोविड-19 की परिस्थितियो के दृष्टिगत संक्रमण की रोकथाम हेतु मंत्री चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में भोपाल जिले के विभिन्न अशासकीय संस्थाओं की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार भोपाल जिले में स्थित बाजार, व्यवसायिक केन्द्रों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लोगो का कोविड अनुरूप व्यवहार करने (मॉस्क लगाने, सेनिटाईजर का प्रयोग करने व सामाजिक दूरी बनाने

हेतु) के लिए प्रेरित करने हेतु कार्य सोपे जिसमे नगर निगम ब्रांड अम्बेसडर और स्वयंसेवी संस्था द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसाइटी को संत हिरदाराम नगर में नागरिकों को कोविड 19 के लिए जागरुक,मार्गदर्शन करने का दायित्व सौंपा गया । सोसाइटी के महासचिव विकास गिदवानी ने बताया कि, मंगलवार को शासन के कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जिला भोपाल के पत्र से हमे जानकारी मिली ओर बुधवार को सुबह अनुविभाग अधिकारी मनोज उपाध्याय का मोबाइल हमारे सोसाइटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी के पास आया ओर उनके मार्गदर्शन में हमने चार टीमें बनाकर संत नगर के सहारे व्यक्तिगत सेंटरों पर जाकर वहां पर वैक्सीनेशन कार्य आरंभ करवाया और उसी के साथ लोगों को वेसलीन लगाने के लिए जागृत किया सोसाइटी के उपाध्यक्ष कैलाश साधवानी मैं बताया कि हम लगातार पोस्टर बैनर और सोशल मीडिया के साथ माउथ पब्लिसिटी के माध्यम से लोगों को लगातार करे तो जागरुक कर रहे है ताकी तीसरी लहर ना आए और अगर आए तो हम उसका सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है आज निरंकारी मंडल, कपड़ा धर्मशाला, संत हिरदाराम शॉपिंग कंपलेक्स, ओर संस्कार स्कूल मे चार टीमो ने कार्य देखा जिसमे अनिल रजक,हर्ष कुशवाह, धीरज टिलवानी,जीतू सदारंगानी, हर्ष पमनानी ने सहयोग दिया ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- वेक्सीनेशन सेनटरो पर किया निरीक्षण ओर लोगो को किया वेक्सीनेशन के लिए प्रेरित। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com