AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- कृष्णा गौर विधायक गोविंदपुरा को भोजपुरी समाज के छठ पूजा महापर्व के .....
पूर्व नवीन कुंड एवं घाट विस्तार बाउंड्री बाउंड्री वॉल प्योर ब्लॉक हाई मास्क लाइट इत्यादि को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। आज भोजपुरी एकता मंच के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद के नेतृत्व में आगामी छठ पूजा का तैयारियों को ध्यान में रखते हुए गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में अवधपुरी बीडीए कॉलोनी वार्ड नंबर 60 पानी की टंकी उमरावखुर्द सेक्टर 1 मैं नवीन कुंड घाट बाउंड्री वॉल प्योर ब्लॉक विद्युत व्यवस्था इत्यादि निर्माण कार्य किया जाए
वही वार्ड नंबर 55 बागसेवनिया विश्वकर्मा मंदिर नवीन कुंड का निर्माण एवं मंदिर प्रांगण से लगाना हर पर स्टॉप डेम बनाकर घाट निर्माण विस्तार किया जाए क्योंकि यहां हजार के संख्या में छठ पूजा के समय श्रद्धालु उपस्थित रहते हैं
वार्ड नंबर 66 नीरजा नगर फेस 2 सिद्धेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में छठ पूजा हेतु नवीन कुंड विद्युत व्यवस्था प्योर ब्लॉक इत्यादि लगाया जाए इत्यादि प्रमुख मांगों से अवगत कराया गया श्रीमती कृष्णा गौर विधायक गोविंदपुरा तत्काल संबंधित अधिकारियों को फोन किए और तत्काल छठ पूजा के पूर्व घाट अथवा कुंड निर्माण कराने का निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि बहुत जल्द इन जगहों की भ्रमण करेंगे
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे मंच के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद संजय झा सुरेंद्र राय सुरेंद्र पंडित इत्यादि
0 Comments:
Post a Comment