MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- संत निरंकारी सत्संग भवन बैरागढ में दूसरी बार लगाया गया कोविड-19 टीकाकरण शिविर में 411 भाई बहनों का हुआ टीकाकरण
सतगुुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन के अनुयायी पूरे देश भर में वर्तमान हालातो को देखते हुए पीडित मानवता की सेवाओ में लगे हुए है। यह प्रेरणा निरंकारी मिशन की प्रमुख सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा दी गयी है। जहां मिशन द्वारा पूरे देश मे सत्संग भवनो को कोरोनटाइन सेंटर, वेक्सीनेशन सेंटर के लिए उपलब्ध करवाए गए है। वहीं दिल्ली में गत दिनों हजार बिस्तरो का कोविड सेंटर भी दिल्ली सरकार को मुहैया करवाया गया है।
इसी कडी में ब्रांच बैरागढ सत्संग भवन में दिनांक 21जून 2021 सोमवार को कोविड 19 टीकाकरण कैम्प का आयोजन जिला प्रशासन एवम नगर निगम द्वारा किया गया। निरंकारी मण्डल के जोनल इंचार्ज आदरणीय अशोक जुनेजा जी एवम संयोजक आदरणीय महेश वीधानी जी ने बताया कि इस टीकाकरण केन्द्र में पहला एवम निश्चित अवधि के पश्चात वालो ने भी टीके का निशुल्क लाभ लिया विकलांगो ,बुजुर्गों के लिए अलग से विशेष व्यवस्था की गई थी इस शिविर में 411 भाई/बहिनो को टीका लगया गया इसके साथ साथ सोशल डिस्टेंस, मास्क, सेनेटाइजर एवं प्रशासन की गाइनलाइन की पूरी तरह से पालन किया गया। टीका लगवाने वालो, मेडिकल स्टाफ एवं इस शिविर में सेवा दे रहे सभी भाई बहनो के लिए नाश्ते एवं चाय की प्रसाद रुप में एवं अन्य व्यवस्थाए क्षेत्रीयसंचालक अखिलेश यादव जी, संयोजक महेश वीधानी जी संचालक अशोक नाथानी जी, बहनों की इंचार्ज निशा टेकवानी जी, दीपा ज्ञानचंदानी जी,शिक्षक विजय कृपलानी जी, लक्ष्मणदास नाथानी एवं सेवादल के भाई बहनो द्वारा की गयी।
इस शिविर में मुख्य रुप से भोपाल नगर निगम आयक्त वी.एस कोलसानी जी ने शिविर का अवलोकन किया एवम निरंकारी मिशन कि अनुशासित सेवाओ को सराहा इस शिविर में संतनगर के समाजसेवी बंधुगण एवं पत्रकारबंधु जिनका मिशन की विचारधारा को जनमानस तक पहुंचाने में विशेष योगदान है आदि उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment