MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- नितेश लाल तीसरी बार बने जेडआरयूसीसी के सदस्य हिरदाराम नगर स्टेशन के कायाकल्प में विशेष योगदान...
संत हिरदाराम नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के सलाहकार एवं वरिष्ठ समाज सेवी नितेश लाल को लगातार तीसरी बार आगामी दो साल के लिए क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहाकार समिति का सदस्य बनाया गया है। इस तरह के आदेश क्षेत्रीय, रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति पश्चिम मध्य रेल जबलपुर कार्यालय द्वारा जारी किए गए हैं। रेल मंत्रालय रेल उपयोगकर्ताओं का श्रेष्ठ प्रतिनिधित्व प्राप्त करने तथा रेलों द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं से संबंधित मामलो में उपयोगकर्ताओं व रेल प्रशासन के बीच की सेवाओं को अधिक सक्षम बनाने के लिए इस तरह की समिति का गठन करता है। नितेश लाल राजधानी भोपाल के ऐसे पहले व्यक्ति हैं, जिनकी सेवाओं व उत्कृष्ठ कार्यो को देखते हुए लगातार तीसरी बाद इस समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है।
स्टेशन के कायाकल्प में विशेष योगदान
बैरागढ़ स्टेशन का नाम संत हिरदाराम नगर रखे जाने, इसे पश्चिम रेल रतलाम से हटाकर भोपाल रेल मण्डल में शामिल कराने, यात्री सुविधाओं के विस्तार, स्टेशन का कायाकल्प कराने के साथ ही संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर अधिक से अधिक ट्रेनों के स्टापेज के मामले में नितेश लाल की विशेष भूमिका रही है। उन्होंने 5 दिसम्बर 2019 को प्रतिनिधि मण्डल जिसमें सांसद शंकर लालवानी के अलावा गणमान्य नागरिक जयकिशन लालचंदानी, कन्हैयालाल ईसरानी, सुरेश जसवानी, जगदीश आसवानी एवं वासुदेव वाधवानी शामिल थे, के साथ दिल्ली में रेल मंत्री पियूष गोयल से भी मुलाकात कर भोपाल, हबीबगंज व संत हिरदाराम नगर स्टेशन की समस्याओं से अवगत कराया था। श्री लाल को लगातार तीसरी बार रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति का सदस्य बनाऐ जाने पर अनेक सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के अलावा भाजपा नेताओं ने बधाई देते हुए रेल मंत्री वियूष गोयल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
फोटोः- सिंगल कालम नितेश लाल
भवदीय
सुरेश जसवानी
महासचिव,
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत
संत हिरदाराम नगर भोपाल
0 Comments:
Post a Comment