AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत निरंकारी सत्संग भवन बैरागढ में लगाया गया कोविड-19 टीकाकरण
माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन के अनुयायी पूरे देश भर में वर्तमान हालातो को देखते हुए पीडित मानवता की सेवाओ में लगे हुए है। यह प्रेरणा निरंकारी मिशन की प्रमुख सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा दी गयी है। जहां मिशन द्वारा पूरे देश मंे सत्संग भवनो को कोरोनटाइन सेंटर, वेक्सीनेशन सेंटर के लिए उपलब्ध करवाए गए है। वहीं दिल्ली में गत दिनों हजार बिस्तरो का कोविड सेंटर भी दिल्ली सरकार को मुहैया करवाया गया है।
इसी कडी में ब्रांच बैरागढ सत्संग भवन में दिनांक 09 जून 2021 बुधवार को कोविड 19 टीकाकरण कैम्प का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। ब्रांच संयोजक आदरणीय महेश वीधानी जी ने बताया कि इस टीकाकरण केन्द्र में आज 624 भाई बहन जो कि 18 वर्ष से अधिक आयु के थे उनका टीकाकरण निःशुल्क किया गया इसके साथ साथ सोशल डिस्टेंस, मास्क, सेनेटाइजर एवं प्रशासन की गाइनलाइन की पूरी तरह से पालन किया गया। टीका लगवाने वालो, मेडिकल स्टाफ एवं इस शिविर में सेवा दे रहे सभी भाई बहनो के लिए नाश्ते एवं चाय की प्रसाद रुप में एवं अन्य व्यवस्थाए संचालक अशोक नाथानी, बहनों की इंचार्ज निशा टेकवानी, शिक्षक विजय कृपलानी, लक्ष्मणदास नाथानी एवं सेवादल के भाई बहनो द्वारा की गयी।
इस शिविर में मुख्य रुप से जिला कलेक्टर माननीय अविनाश लावणिया जी, हुजूर विधानसभा के विधायक माननीय रामेश्वर शर्मा जी, अनुविभागीय अधिकारी संत नगर मनोज उपाध्याय जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बसंल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष कमल वीधानी, विधायक प्रतिनिधि वार्ड क्र. 5 चन्दू इसरानी, नगर निगम स्टाफ, द लायन सिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, महासचिव विकास गिदवानी, सिंधी पंचायत के महासचिव माधू चांदवानी, सदाशिव सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर साधवानी, समाजसेवी संजय आसवानी, भरत आसवानी एवं भाजपा संत नगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, समाजसेवी बंधुगण एवं संत नगर के पत्रकारबंधु जिनका मिशन की विचारधारा को जनमानस तक पहुंचाने में विशेष योगदान है आदि उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment