728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- झूलेलाल मंदिर में निशुल्क होगी पगङी रस्म कुर्सी एवं कारपेंट की व्यवस्था भी मंदिर की तरफ से होगी

 MANOJ SHARMA MO-8109307435 

संत हिरदाराम नगर :- झूलेलाल मंदिर में निशुल्क होगी पगङी रस्म कुर्सी एवं कारपेंट  की व्यवस्था भी मंदिर की तरफ से होगी 


झूलेलाल मंदिर की हुई अहम बैठक मंदिर के संविधान में संशोधन हेतु तीन सदस्यों की कमेटी का किया गया गठन आज झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट की एक अहम बैठक झूलेलाल मंदिर में हुई यह जानकारी जारी करते हुए झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के महासचिव दयालदास डेटानी ने बताया कि आज मंदिर के कार्यवाहक अध्यक्ष नानक चंदनानी जी की अध्यक्षता में ट्रस्ट की एक अहम  बैठक हुई जहां पर मुख्य संरक्षक प्रतापराम तेजवानी  राज़ मनवानी, नारायण लालवानी,रामचद मुलचंदानी लखमीचंद नरियानी नरेश पारदासानी सुरेश दरियानी दिनेश वाधवानी नरेश रायचंदानी राजकुमार  मुलानी  उपस्थित थे इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष नानक चंदनानी ने कहा की आज की  बैठक में कई  प्रस्ताव पारित किए गए साथ ही जल्द ही आगामी बैठक होगी जहां आगे की रुपरेखा तय की जाएगी आज  सर्वसम्मति से तय किया गया की अब पगड़ी रस्म के लिए आम जनों के लिए  निशुल्क हाल उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही पगङी रस्म के लिए नई कुर्सियां और कारपेंट खरिद कर  पगङी रस्म  के लिए आम जनों को बगैर शुल्क दिया जाएगा यहां पर कोषाध्यक्ष दिनेश वाधवानी ने अपनी और से 100 कुर्सियां देने की घोषणा की  साथ ही यहां पर यह बात सामने निकलकर आई की पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण मंदिर के हाल में  कोई कार्यक्रम नहीं हुआ जिस कारण मंदिर में किसी प्रकार की आय नहीं हुई है आय का  स्रोत करने एवं अन्य बातों को लेकर  मंदिर के संविधान में संशोधन किया जाएगा जिसके लिए दयालदास डेटानी जी की अध्यक्षता में  तीन सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है  जिसमें स्वयं  दयालदास डेटानी  प्रतापराम तेजवानी नरेश पारदासानी शामिल होंगे यह सदस्य संविधान में संशोधन करने हेतु जनरल कमेटी में  प्रस्ताव पेश करेंगे जहां पर कमेटी द्वारा प्रस्ताव  पारित किया जाएगा इस अवसर बैठक का संचालन दयालदास डेटानी ने किया तथा आभार नारायण दास लालवानी ने व्यक्त किया

दयालदास डेटानी

महासचिव

झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट

संत हिरदाराम नगर

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- झूलेलाल मंदिर में निशुल्क होगी पगङी रस्म कुर्सी एवं कारपेंट की व्यवस्था भी मंदिर की तरफ से होगी Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com