728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- Asp दिनेश कौशल के नेतृत्व में थाना नजीराबाद पुलिस की बडी सफलता, 24 घण्टे के अंदर किया लूट का खुलासा.....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- Asp दिनेश कौशल के नेतृत्व में थाना नजीराबाद पुलिस की बडी सफलता, 24 घण्टे के अंदर किया लूट का खुलासा.....


एक लुटेरा गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त वाहन किया जप्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल दिनेश कौशल ने बताया कि दिनांक 11.06.21 को फरियादी ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि फरियादी व उसके दोस्त घूमने के लिये लांग ड्राईव करते हुये बैरसिया, नजीराबाद के तरफ आये थे, रास्ता भूलने के कारण परसौरा गांव के यहां मेन रोड पर लगे बोर्ड को देखते हुये झिरनिया गांव की तरफ कच्चे रास्ते पर चले गये थे। वहां पर एक लाल रंग की मारूती 800 कार ने हमे ओवरटेक करते हुये हमे रोका और मुझसे तथा मेरे दोस्तो से चार मोबाईल फोन व 12710 रूपये नगदी की लूट कर ली जिस पर से थाना नजीराबाद मे अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया।    मामले की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देशन में थाना नजीराबाद व थाना बैरसिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लूट के मुख्य *आरोपी जगदीश गुर्जर पिता परसराम गुर्जर उम्र 25 साल निवासी ग्राम झिरनिया कांकड थाना बैरसिया* को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त वाहन मारूती 800 कार व एक मोबाईल फोन व कुछ नगदी रूपये जप्त किये गये।


आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ पर उसने अपने साथियो के साथ उक्त घटना को अंजाम देना तथा लूट का माल आपस मे बांटना स्वीकार किया, आरोपी जगदीश से गहन पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- Asp दिनेश कौशल के नेतृत्व में थाना नजीराबाद पुलिस की बडी सफलता, 24 घण्टे के अंदर किया लूट का खुलासा..... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com